Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: सुखबीर के संसदीय क्षेत्र फिरोजपुर में Harsimrat Badal का भारी विरोध, कांग्रेस और अकाली दल वर्करों में टकराव से तनाव

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 02:55 PM (IST)

    हरसिमरत कौर बादल के फिरोजपुर आगमन पर उस समय टकराव की स्थिति बन गई जब सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू किए। प्रदर्शनकारियों ने सुखबीर बादल भगोड़ा के नारे लगाए। उनका अकाली दल समर्थकों से आमना-सामना होने पर महौल तनाव पूर्ण हो गया।

    Hero Image
    बुधवार को फिरोजपुर पहुंची हरसिमरत कौर बादल का कांग्रेस ने भारी विरोध किया है।

    जासं, फिरोजपुर। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के फिरोजपुर आगमन पर उस समय टकराव की स्थिति बन गई जब सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू किए। प्रदर्शनकारियों ने सुखबीर बादल भगोड़ा के नारे लगाए। उनका अकाली दल समर्थकों से आमना-सामना होने पर महौल तनाव पूर्ण हो गया। कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए हरसिमरत कौर बादल को अपना रूट बदलना पड़ा। इसके बाद शहर का मुख्य चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बता दें कि फिरोजपुर अकाली दर अध्यक्ष सुखबीर बादल का संसदीय क्षेत्र है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जीतने के बाद सुखबीर ने जनता की सुध नहीं ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली स्थल पुलिस छावनी में बदला

    कांग्रेस और अकाली दल के समर्थक जब एक-दूसरे के सामने खड़े होकर जिंदाबाद/मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, तभी हरसिमरत कौर बादल निश्चित स्थान पर पार्टी वर्करों को संबोधित करने के लिए पहुंच गईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण टकराव की स्थिति से बचने के लिए मौके पर 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी, चार डीएसपी और चार थानों की पुलिस तैनात की गई है।

    बुधवार को फिरोजपुर में पुलिस कर्मियों से उलझते हुए राजनीतिक कार्यकर्ता।

    यूथ अकाली दल के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह बब्बू ने कहा कि कांग्रेस नेता राजनीतिक सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह की ओछी हरकतें क रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, नगर कौंसिल के प्रधान रिंकू ग्रोवर ने कहा कि पिछले 2 साल से फिरोजपुर से सांसद बने सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर में नजर नहीं आए और लच्छेदार भाषणों से ही लोगों को चोट देकर गए हैं।

    उधर, भारतीय किसान यूनियन के सदस्य भी हरसिमरत कौर बादल का घेराव करने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर किसानों का नेतृत्व हरनेक सिंह महिमा ने किया। 

    यह भी पढ़ें - लुधियाना के उद्याेगपतियाें ने सड़काें पर मांगी भीख, स्टील की कीमतें कम करने काे लेकर किया अनोखा प्रदर्शन