Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना के उद्याेगपतियाें ने सड़काें पर मांगी भीख, स्टील की कीमताें में कटाैती काे लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 02:18 PM (IST)

    Protest In Ludhiana स्टील की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ यूसीपीएमए में धरना दे रहे उद्याेगपतियाें ने बुधवार काे कटोरा लेकर भीख मांगी। इस दाैरान उद्याेगपतियाें की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

    Hero Image
    लुधियाना के उद्याेगपतियाें ने मांगी भीख। (जागरण)

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। Protest In Ludhiana: स्टील की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ यूसीपीएमए में धरना दे रहे उद्याेगपति सड़कों पर उतर भीख मांग कर केंद्र सरकार को फंड देने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को गिल रोड स्थित यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर स्टील से संबंधित उत्पाद बनाने वाले उद्याेगपतियाें की ओर से कटोरा लेकर भीख मांगी गई और सरकार पर कटाक्ष किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्याेगपतियों ने कहा कि हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि सरकार देश में महंगाई को रोकने में असमर्थ साबित हो गई है। सरकार को सिस्टम को चलाने के लिए पैसों की जरूरत है। इसी के चलते रोजमर्रा का सामान भी लगातार महंगाई के आसमान को छू रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार को सहयोग करने के लिए उन्होंने कटाक्ष के रूप में एसोसिएशन कार्यालय के बाहर भीख मांग कर लोगों से पैसा इकट्ठा किया। इस पैसे को अब वे सरकार को भेजेंगे ताकि उद्याेगपतियाें के दर्द को समझते हुए सरकार स्टील के दामों को नियंत्रण में लाने के लिए स्टील रेगुलेटरी अथॉरिटी का निर्माण करें।

    यह भी पढ़ें-Tweet War: आप छोड़ने वाली विधायक रूबी की हरपाल चीमा को चुनौती, बोली- मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं

    इंडस्ट्री चला पाना हाे रहा मुश्किल

    उद्याेगपतियाें ने कहा कि इंडस्ट्री के कच्चे माल के दाम लगातार बढ़ने से जो हालात पैदा हो रहे हैं। उसके चलते इस समय इंडस्ट्री को चला पाना बेहद मुश्किल हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टील अथॉरिटी का निर्माण करने और कच्चे माल के दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, अवतार सिंह भोगल, कमल इंदर सिंगला, अछरु राम गुप्ता, गुरमीत कुलार, राजीव जैन, उपकार सिंह अहूजा व जगतवीर सिंह बिट्टू आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-AAP को पंजाब में बड़ा झटका, विधायक रूपिंदर काैर रूबी ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कांग्रेस में होंंगी शामिल