Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv: जालंधर में 5 नवंबर को नगर कीर्तन, शिक्षण संस्थानों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी
Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकालने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं नगर कीर्तन के मद्देनजर पांच नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर शहर में 5 नवंबर को निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जारी निर्देशों में उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने कहा कि नगर कीर्तन के दौरान सभी रूट बदल दिए जाएंगे। ऐसे में विद्यार्थियों की सहूलियत और संगत की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की हद के अंतर्गत पड़ते सभी स्कूल व कालेजों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
नगर कीर्तन को लेकर किया रूट का निरीक्षण
इससे पहले एडीसीपी ट्रैफिक कनवरप्रीत सिंह चाहल व डीसीपी जगमोहन सिंह के साथ प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह ढींडसा, महासचिव गुरमीत सिंह बिट्टू, जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, गुरिंदर सिंह मझैल व परमिंदर सिंह दशमेश नगर ने रूट का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नगर कीर्तन के मार्ग में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक स्तर पर बनाए रखने का विश्वास दिलाया।
बैरिकेड की उचित व्यवस्था करने के निर्देश
प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने नगर कीर्तन के मार्ग से जुड़ने वाली सड़क पर सुबह से ही बैरिकेड लगाने की मांग रखी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों को मौके पर ही बैरिकेड की उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए। गुरमीत बिट्टू ने लंगर लगाने वाली संस्थाओं से वितरण करते समय गंदगी न फैलाने व भीड़ एकत्रित न करने का आग्रह भी किया है। इस मौके उनके साथ पार्षद पति महिंदर सिंह गुल्लू, हरजोत सिंह लक्की, दिलबाग सिंह, बलदेव सिंह, जतिंदर पाल सिंह मझैल, गुरजीत सिंह, धीरज सिंह, जसविंदर सिंह व जसबीर सिंह जस्सी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।