Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकारी नौकरी का पिटारा! पंजाब में 10 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, CM मान ने 139 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 04:18 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में 10000 पुलिस की नौकरियां निकाली जाएंगी। साथ ही 80 स्कूलों को IAS और IPS अधिकारी गोद लेंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए तैयार करना है। पुलिस अकादमी के कैंडिडेट्स को तीन दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है।

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में दस हजार पुलिस की नौकरियां निकाली जाएंगी। सीएम भगवंत मान फिल्लौर की पुलिस ट्रेनिंग अकेडमी में 139 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दस हजार पुलिस की नौकरी निकाली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 80 स्कूलों को चुना जाएगा, जिनको आईएएस और आईपीएस अधिकारी गोद लेंगे। ताकि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। स्कूलों के बाहर उस अधिकारी का नाम लिखा जाएगा। ये स्कूल इस अधिकारी ने गोद लिया है।

    पुलिस अकेडमी के कैंडिडेट को तीन दिन की छुट्टी की घोषणा

    सीएम मान ने कहा कि पुलिस की फ्लिट में नए वाहन शामिल करने का मतलब है काम में देरी न हो सके। पीसीआर सूचना मिलने पर जहां 25 मिनट में पहुंचती है वो समय कम होकर आठ मिनट हो। पुलिस की पहुंच जल्दी हो। इससे पहले 319 नई गाड़ियां दी थी। आगे और भी दी जाएगी।

    साल 2000 में नफरी 8 हजार की थी और 2025 में भी वहीं है। इसलिए पुलिस में और भर्ती की जा रही है। फिल्लौर पुलिस अकेडमी के कैंडिडेट को तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में IAS और IPS अधिकारी स्कूलों को लेंगे गोद, मेंटरशिप योजना लागू; तीर्थ यात्रा योजना को भी मंजूरी