Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeep Nangal Murder: गैंगस्टर बुद्ध और डागर ने हिरासत में प्रताड़ित करने के लगाए आरोप, पंजाब सरकार को नोटिस जारी

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 09:57 AM (IST)

    Sandeep Nangal Murder Case गैंगस्टरों ने दावा किया है कि राज्य सरकार बुनियादी जरूरतों से वंचित करके उन्हें मारना चाहती है। इसका एकमात्र कारण यह है कि पंजाब पुलिस चाहती है कि याचिकाकर्ता मानसिक रूप से विक्षिप्त हों और वह आत्महत्या कर ले।

    Hero Image
    गैंगस्टर बुद्ध और डागर ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका। (सांकेतिक)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Sandeep Nangal Murder Case: जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या मामले में गिरफ्तार बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर सुखप्रीत बुद्ध और अमित डागर ने हाईकोर्ट में दायर याचिका कर आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। गैंगस्टरों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से अलग रखा जा रहा है, जिससे उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में स्टेटस रिपोर्ट देने का भी आदेश, जवाब तलब

    याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार व सीबीआइ को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब तलब किया है। कोर्ट ने एडीजीपी (जेल), पंजाब से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एडीजीपी (जेल), पंजाब को वीरेश शांडिल्य बनाम भारत संघ के फैसले में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में एक हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है।

    बुनियादी जरूरतों से वंचित करके उन्हें मारना चाहती है सरकार

    बता दें कि, अपनी याचिका में बंबीहा गैंग से जुड़े दोनों गैंगस्टरों ने दावा किया है कि राज्य सरकार बुनियादी जरूरतों से वंचित करके उन्हें मारना चाहती है। इसका एकमात्र कारण यह है कि पंजाब पुलिस चाहती है कि याचिकाकर्ता मानसिक रूप से विक्षिप्त हों और वह आत्महत्या कर ले। हाईकोर्ट ने अब पंजाब सरकार व सीबीआइ को नोटिस जारी किया है।

    अमित डागर का इस मामले में सामने आया था नाम

    उल्लेखनीय है कि, कुछ बदमाशों ने मैच खेलकर अपने साथी के साथ लौट रहे एनआरआइ कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या में अमित डागर का नाम सामने आया था। 

    यह भी पढ़ेंः- फरीदकोट के डीएसपी लखबीर संधू को वीआइपी ट्रीटमेंट, बिना हथकड़ी निजी गाड़ी में लाया गया कोर्ट, करीबियों से भी करवाई गई मुलाकात