Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्वायफ्रेंड दे गया छात्रा को दगा, दो दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 05:59 PM (IST)

    छात्रा का ब्वायफ्रेंड उसे अपने साथ ले गया और रास्ते में छोड़ गया। इसके बाद युवक के दोस्त छात्रा को अपने साथ ले गया और हवस का शिकार बनाया।

    ब्वायफ्रेंड दे गया छात्रा को दगा, दो दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

    जेएनएन, बिलगा [जालंधर]। छात्रा स्कूल में एक युवक को दिल दे बैठी। दोनों आपस में खूब बातचीत करने लगे। एक दिन छात्रा का ब्वायफ्रेंड रात को उसे अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पर छोड़कर खुद कहीं चला गया। इसके बाद युवक के दो दोस्त छात्रा को ले गए और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा के ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं की छात्रा के मुताबिक उसकी स्कूल में हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र हरमेश कुमार से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं। छात्रा के मुताबिक हैप्पी ने उसे एक सिम भी दिया है, ताकि वह उससे बातचीत कर सके। 

    यह भी पढ़ें: रात को घूम रही लड़की को अगवा कर ले गए युवक, किया सामूहिक दुष्कर्म

    छात्रा के मुताबिक 20 जुलाई को हैप्पी ने फोन कर बताया कि वह उसे अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलवाना चाहता है। इस पर छात्रा बिना अपने घरवालों को बताए रात 10.30 बजे घर से बाहर आ गई। इस बीच, हैप्पी सुनियोजित ढंग से उसे बाइक पर बैठाकर दाना मंडी तलवन ले गया और उसे वहीं रोककर परिजनों को बुलाने की बात कहकर चला गया।

    यह भी पढ़ें: शादी का वादा कर साली से जीजा व उसका भाई बनाता रहा संबंध

    काफी देर तक हैप्पी वापस नहीं आया। कुछ समय बाद हैप्पी के दोस्त बिंदु व रवि निवासी तलवन वहां आए। दोनों ने कहा कि उन्हें हैप्पी ने उसे घर छोड़ने के लिए भेजा है। उसने उन पर विश्वास किया और उनके साथ बाइक पर बैठ गई। दोनों उसे गांव में ही खेतों में एक मोटर वाले कमरे में गए और उसके साथ जबरदस्ती करते रहे।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड के साथ घूम रही थी महिला, रिश्तेदार ने अगवा कर होटल में किया दुष्कर्म

    इसके बाद दोनों उसे गांव की एक हवेली में ले गए और सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। छात्रा के मुताबिक जब उसकी तबियत खराब होने लगी तो दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर छात्रा ने अपने घरवालों को फोन कर बुलाया। पुलिस ने छात्रा के बयानों पर तीनों आरोपियों हरप्रीत हैप्पी, बिंदु व रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: पति था पार्टी में, घर में पत्नी ने दिव्‍यांग बेटे का गला घोंटकर कर ली खुदकुशी