जालंधर में एलकेसी टीसी में फ्रेशर्स पार्टी का आगाज, मोहित चोपड़ा मिस्टर व रसकिरत कौर मिस फ्रेशर बनी
जालंधर में एलकेसी टीसी की तरफ से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों की तरफ से माडलिंग करके सभी को आकर्षित किया। सभी रंग बिरंगे परिधानों और आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर रहे थे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। एलकेसी टीसी की तरफ से आगाज 2022 फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जो मैनेजमेंट, आईटी और होटल मैनेजमेंट के वरिष्ठ विद्यार्थियों की तरफ से प्रायोजित थी। पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों की तरफ से माडलिंग करके सभी को आकर्षित किया। सभी रंग बिरंगे परिधानों और आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ विद्यार्थियों की तरफ से भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया।
माडलिंग के तहत ही बीसीए के मोहित चोपड़ा को मिस्टर फ्रेशर और रसकिरत कौर को मिस फ्रेशर, बीएचएमसीटी का आशीष शर्मा को मिस्टर वेल ड्रेस्ड और दीपिका को वेल ड्रेस्ड, एमबीए के विशालदीप को श्रीमान बौद्धिक और बीसीए की नंदिनी को सुश्री बौद्धिक, बीसीए के दलविंदर सिंह को मिस्टर हेंडसम और बीकाम की प्रीति को सुश्री चार्मिंग चुना गया।
इसमें गवर्निंग काउंसिल एलकेसी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष बलबीर कौर ने नए दाखिले हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया। एलकेसी टीसी निदेशक डा. एसके सूद, आईटी एचओडी निधि चोपड़ा, एचओडी होटल मैनेजमेंट अर्शदीप, मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सोनू दुआ, डा. तरुणजीत सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
एलकेसी टीसी के डायरेक्टर डा. एसके सूद ने कहा कि विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे, आधुनिक शिक्षण सहायक सामग्री, छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास और उत्कृष्ट प्लेसमेंट पर ध्यान केंद्रित करना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को पहचान कर निखारने में बेहद सहायक साबित होते हैं। इन्हीं उद्देश्यों को मुख्य रखते हुए ही यह आयोजन किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।