Punjab Crime: गुरदासपुर में महिला से रिश्वत लेते ASI की वीडियो वायरल, जमानत दिलाने के नाम पर लिए 5 हजार रुपये
गुरदासपुर कोर्ट कांप्लेक्स की वीडियो में महिला किसी की जमानत के लिए एएसआइ को बोल रही है। वह उसकी एवज में उससे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। महिला ने उसे पांच हजार रुपये दिए बाकी बाद में देने की बात कही।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नशे के मामले में जमानत दिलाने के एवज में कोर्ट कांप्लेक्स गुरदासपुर में एक महिला से पैसे लेते हुए थाना दीनानगर के एक एएसआइ की वीडियो वायरल हो रही है। एसएसपी गुरदासपुर ने इस मामले में फिलहाल वीडियो की जांच करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
गौरतलब है कि बुधवार को जिला कचहरी गुरदासपुर में थाना दीनानगर से संबंधित एक एएसआइ की एक महिला से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में महिला किसी की जमानत के लिए एएसआइ को बोल रही है। वह उसकी एवज में उससे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। महिला ने उसे पांच हजार रुपये देते हुए शेष पांच हजार जमानत होने के बाद देने की बात की। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो उक्त लोगों के पास खड़े किसी व्यक्ति ने बना ली और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो की सच्चाई जानेंगेः एसएसपी
मामले संबंधी जब एसएसपी गुरदासपुर दीपक हिलोरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो संबंधी जानकारी मिल चुकी है। वीडियो की जांच करवा कर मामले की सच्चाई जानी जाएगी और उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - व्यक्ति से 15 हजार रुपये कैश छीनकर फरार होने वालों पर केस
संवाद सहयोगी, बटाला (गुरदासपुर)। थाना घणिए के बांगर की पुलिस ने व्यक्ति से 15 हजार रुपये छीनकर फरार होने वाले अज्ञात युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एएसआइ कुलविंदर सिंह ने बताया कि अपनी शिकायत में प्रेमजीत सिंह पुत्र प्रभदयाल सिंह निवासी शाहपुर जाजन ने बताया कि वह बाबा फाइनांस नासरके में कैश कलेक्शन का काम करता है। 31 अक्टूबर की कलेक्शन की राशि एकत्र करके वह अपने घर चला गया।
वह 1 नवंबर को वह पैसे जमा करवाने के लिए अपने गांव से नासरके जा रहा था। सुबह 9:15 बजे जब वह गांव कोटली बारलां के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे 2 अज्ञात युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल में लात मार दी। इसके चलते वह सड़क पर गिर गया और वे युवक उससे 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।