Fraud In Jalandhar: गृह मंत्रालय का अधिकारी बन विदेश भेजने के नाम पर ठगे चार करोड़, लोगों ने की जमकर धुनाई
Fraud In Jalandhar पीड़ित ने बताया कि एजेंट परविंदर कृषि कानून प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में किसान भवन के पास मिला था। वह अपने आपको गृह मंत्रालय का अधिकारी बता रहा था। वह उसकी बातों में आ गया। उसने बेटे को पुर्तगाल भेजने के नाम पर 8 लाख रुपये दिए।

संवाद सहयोगी, जालंधर: Fraud In Jalandhar: ट्रैवल एजेंटों ने जिले को लूट का गढ़ बना दिया है। वहीं प्रशासन इन पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है। गृह मंत्रालय का अफसर बता विदेश भेजने के नाम पर चार करोड़ की ठगी मारने वाले एजेंट को लोगों ने देवी तलाव मंदिर में माथा टेकने आने के दौरान पकड़कर पुलिस के सामने जमकर धुनाई कर दी। जैसे-तैसे थाना-8 की पुलिस एजेंट को मौके से बचाकर थाने लेकर आई।
एजेंट की पहचान मेहतपुर निवासी 70 वर्षीय परविंदर के रूप में हुई है। इस मामले को लेकर देवी तलाब मंदिर में पूरा दिन तनावपूर्ण माहौल बना रहा। इस मौके पर कई सारे लोग मौजूद थे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि एजेंट पर करीब 8 महीने से नजर रख रहे थे। पैसे लेने के बाद वह फोन तक उठाना बंद कर देता था।
पीड़ित सोमनाथ निवासी जालंधर ने बताया कि एजेंट परविंदर कृषि कानून प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में किसान भवन के पास मिला था। वह अपने आपको गृह मंत्रालय का अधिकारी बता रहा था। वह उसकी बातों में आ गया। उसने बेटे को पुर्तगाल भेजने के नाम पर उसे 8 लाख रुपये दिए। वहीं एक महिला का कहना था कि उसने कनाडा भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये दिए थे। कई अन्य लोग भी ठगी का आरोप लगा रहे थे।
पीड़ित सोमनाथ का कहना है कि उसके परिवार व सगे संबंधियों से ही आरोपित ने चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर जालंधर को दे चुके हैं। प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके कारण उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा है। आरोपित 8 माह के बाद काबू आया है।
संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है : थाना प्रभारी
थाना-8 के प्रभारी का कहना है कि फिलहाल परविंदर को मौके से निकालकर आक्रोशित लोगों से बचा लिया गया है। संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है, पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें...Sawan 2022: सावन के चौथे सोमवार जलाभिषेक के लिए जालंधर के मंदिरों में उमड़ी भीड़, चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।