Sawan 2022: सावन के चौथे सोमवार जलाभिषेक के लिए जालंधर के मंदिरों में उमड़ी भीड़, चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज
Sawan Somvar 2022 इस बारे में श्री गोपीनाथ मंदिर सर्कुलर रोड के प्रमुख पुजारी पंडित दीनदयाल शास्त्री बताते हैं कि सावन माह में व्रत रखने का फल साल भर में आने वाले सोमवार को रखे जाते व्रत के समान मिलता है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Sawan Somvar 2022: सावन माह के चौथे और आखिरी सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की आमद शुरू हो गई। इसे लेकर मंदिरों के बाहर बाजार सजाए गए हैं। इस मौके श्रद्धालुओं ने बिल्व पत्र, भांग, धतूरा और फल के साथ भगवान शिव की आराधना की।
इस दौरान चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनने को मिली। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में अतिरिक्त सेवादार तैनात किए गए थे। इसी क्रम में शिव मंदिर दोमोरिया पुल, प्राचीन शिव मंदिर गुड मंडी, शिव मंदिर सोढल रोड, शिव मंदिर चौक सूदां, सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर व श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड सहित शहर के कई मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य था।
व्रत करने से होती है सुख-समृद्धि की प्राप्ति
इस बारे में श्री गोपीनाथ मंदिर सर्कुलर रोड के प्रमुख पुजारी पंडित दीनदयाल शास्त्री बताते हैं कि सावन माह में व्रत रखने का फल साल भर में आने वाले सोमवार को रखे जाते व्रत के समान मिलता है। भगवान शिव के इस पावन व्रत के दिन उनकी पूजा, रुद्राभिषेक, जप-तप करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। भगवान शिव के इस व्रत से साधक की आयु बढ़ती है और उसे जीवन में किसी भी प्रकार के शत्रु का भय नहीं रहता है। भगवान शिव का व्रत भक्तों को फल देने वाला है।
यह भी पढ़ेंः- जालंधर से लुधियाना की ओर जाने वाले सावधान! फगवाड़ा शुगर मिल के बाहर किसान सुबह 9 बजे शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
यह भी पढ़ें...शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट ने लगाया खीर का लंगर
संवाद सहयोगी, जालंधर: शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा गांव गदइपुर में खीर का लंगर लगाया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक महंत कमलेश बावा, चेयरमैन बीपी गुप्ता, प्रधान बलविंदर यादव, सचिव जगदम्बे सिंह, फोरमैन अनिल, कैशियर विनोद पटेल, अनिल ओझा, जितेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, अली हसन, बब्लू शर्मा, अखिलेश तिवारी, उमेश पटेल व देव नाथ मोर्चा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपिस्थत रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।