Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथलीट फौजा सिंह हिट एंड रन मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने जब्त की फॉर्च्यूनर कार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:51 AM (IST)

    जालंधर में 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह (Fauja Singh) को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपित ने हादसे के समय गाड़ी में अकेला होने की बात स्वीकार की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    फॉर्च्यूनर कार ने मारी थी फौजा सिंह को टक्कर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। 114 वर्ष के मैराथन धावक फौजा सिंह (Fauja Singh) को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों निवासी करतारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है।

    आरोपित ने माना कि वह हादसे के समय गाड़ी में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी गाड़ी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि फॉर्च्यूनर (पीबी20-सी-7100) बलाचौर शहर के हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन जगह सेल हुई थी गाड़ी

    पुलिस ने उसके घर दबिश देकर पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी आगे तीन जगह सेल हुई है। इससे पहले एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लोगों से पूछताछ की।

    हादसे से ठीक पहले घटनास्थल से लुधियाना के सेवानिवृत्त डीएसपी भी कार लेकर निकले थे। पुलिस ने सोमवार को डीएसपी से भी पूछताछ की। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपित तक पहुंच गई।

    यह भी पढ़ें- पांच साल की उम्र तक चल भी नहीं सकते थे फौजा सिंह, 89 साल की उम्र में पूरी की लंदन मैराथन; एक दिन में बनाए आठ रिकॉर्ड

    33 साल पहले ढाबे में हुई थी बेटे की मौत

    33 साल पहले वर्ष 1992 में फौजा सिंह गांव ब्यास में घर के पास ही नेशनल हाईवे के किनारे अपने बड़े बेटे कुलदीप के लिए ढाबे का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण के दौरान दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के दौरान शटरिंग गिर गई थी और इस हादसे में उनके बेटे कुलदीप की जान चली गई थी।

    फौजा सिंह उस सदमे से धीरे-धीरे उबर गए, लेकिन उन्होंने बेटे की याद में उस ढाबे का निर्माण करवाया और फिर उसे किराये पर दे दिया। ढाबे का नाम कुलदीप वैष्णो ढाबा है। 114 साल की उम्र में भी फौजा सिंह रोज सैर के दौरान ढाबे का भी एक चक्कर लगाते थे।

    किस्मत का खेले देखें कि पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बजे एक सफेद रंग की कार ने फौजा सिंह को टक्कर मारी तब वह सड़क पार कर उसी ढाबे पर जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- अब यादों में जिंदा रहेंगे 'संगत संभाल लेगी' कहने वाले फौजा सिंह, लंदन-न्यूयॉर्क जैसे प्रसिद्ध मैराथन में लिया था भाग

    comedy show banner
    comedy show banner