Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: पंजाब में AAP को लगा बड़ा झटका, जालंधर कैंट से पूर्व विधायक जगबीर बराड़ हुए BJP में शामिल

    Updated: Tue, 21 May 2024 12:11 PM (IST)

    पंजाब (Punjab News) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक बड़ा झटका लगा है। जालंधर कैंट के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ (Jagbir Singh Brar) ने आप का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वो कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया।

    Hero Image
    जालंधर कैंट से पूर्व विधायक जगबीर बराड़ हुए BJP में शामिल।

    डिजिटल डेस्क, जालंधर। पंजाब के जालंधर कैंट के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बरार ने दिल्ली स्थित बीजेपी के पार्टी हेडक्वार्टर में BJP को ज्वाइन कर लिया है।

    जगबीर सिंह बरार एक साल पहले शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्हें आम आदमी पार्टी से दरकिनार करने के चलते वो नाराज चल रहे थे। क्योंकि कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें; Punjab News: 21 व 22 मई को बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के घर जाकर डलवाए जाएंगे वोट, 54 टीमें हुईं तैयार

    पूर्व AAP नेता जगबीर सिंह बराड़ ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी की राजनीति से प्रभावित हूं। मैं चाहता हूं कि बीजेपी का आशीर्वाद पंजाब पर बना रहे, पीएम का आशीर्वाद पंजाब पर बना रहे और राज्य का विकास होता रहे।

    ये भी पढ़ें: Farmer Protest: पंजाब के शंभू में किसानों का प्रदर्शन हुआ खत्म, आज से नियमित रूट पर चलेंगी ट्रेनें; यात्रियों को मिली राहत