Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘गुल खिलने’ का इन्हें भी इंतजार, जीत-हार के जश्न में फूलों की मार्केट में आएगी 'बहार'

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 01:04 PM (IST)

    जालंधर के फूल कारोबारियों के लिए मंदी के इस दौर में चुनाव परिणाम उम्मीद की किरण लेकर आएं हैं। उन्हें भी मतगणना के दिन 23 May का बेसब्री से इंताजार है।

    ‘गुल खिलने’ का इन्हें भी इंतजार, जीत-हार के जश्न में फूलों की मार्केट में आएगी 'बहार'

    [शाम सहगल] जालंधर। लोकतंत्र के महापर्व- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने को है। रविवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब 23 मई को मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अब नेताओं के साथ-साथ फूलों का कारोबार करने वालों को भी बेसब्री से इंतजार हैं। कारण, मंदी के इस दौर में अब चुनाव परिणाम ही उनके लिए आशा की किरण बने हुए हैं। इसी कारण नतीजे आने से पहले ही गोपाल नगर स्थित जिले की सबसे पुरानी फूलों की मार्केट में खास तैयारी की जा रही है। अच्छी बिक्री की उम्मीद में फूलों के बुके से लेकर फूलों के हार और बड़ी मालाएं तैयार की जा रही हैं।
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी प्रचार में भी अच्छा रहा कारोबार 

    जालंधर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ इस बार छोटे राजनीतिक दलों को मिलाकर उम्मीदवारों की बड़ी फौज मैदान में उतरी। चुनाव की तिथि घोषित होने से लेकर टिकट आवंटन और फिर चुनाव प्रचार के बीच फूलों का अच्छा कारोबार हुआ है। फूल कारोबारियों के अनुसार इस बार वर्ष 2014 की अपेक्षा फूलों की बिक्री बेहतर रही है।

    बढ़ती मांग तथा सीमित उत्पाद के कारण बढ़े दाम

    चुनावी सीजन में फूलों की मांग में अचानक इजाफा होने और सीमित उत्पादन के चलते दामों में भी इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में जो गेंदे के फूल 25 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे, चुनावी सीजन में इनके दाम 35 रुपए तक पहुंच गए। 23 मई को मतगणना के दिन दामों में और भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

    गुलाब से अधिक गेंदे की मांग 

    गोपाल नगर स्थित मॉडल फ्लावर्स हाउस के मनोज कुमार बताते हैं कि गुलाब के फूलों के दाम इन दिनों 150 रुपये किलो प्रति किलो हैं। वहीं गेंदा व गुलटक 35 से 40 के प्रति किलो बेचे जा रहे हैं। यही कारण है कि गुलाब की अपेक्षा गेंदे के फूलों की मांग कहीं अधिक है। इसी तरह नेचुरल फ्लॉवर्स के बुके डेढ़ सौ से लेकर 1000 रुपये तक तैयार किए गए है। हालांकि, फिलहाल खासे आर्डर नहीं मिले है, लेकिन चुनाव परिणाम वाले दिन अचानक काम में तेजी की उम्मीद में पहले से माल तैयार किया जा रहा है।
     

    चार हजार फूलों से तैयार होता है 4 मीटर का विशाल हार 

    फूलों की मार्केट में काम करने वाले शाम लाल बताते हैं कि जीत के बड़े जश्न में बड़े हार की ही मांग अधिक रहती है। औसततन चार मीटर का बड़ा हार तैयार करने में चार हजार के करीब फूल लग जाते हैं। इसी तरह भाजपा के तरफ से गेंदे के साथ हरे रंग की पत्तियों वाले फूलों से निर्मित हार की मांग की जा रही है। जबकि, कांग्रेस पार्टी के नेता सफेद व गुलाब के फूलों की माला को अधिक पसंद करते हैं।

    काम पर लगाए अतिरिक्त कारीगर

    23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। इसे लेकर सियासी पार्टियों से अधिक तैयारी फूलों के हार बनाने व बेचने वालों ने कर रखी है। वे परिणाम से एक दिन पूर्व ही अतिरिक्त कारीगर बुलाए रहे हैं। जो रात भर बड़े व छोटे फूलों के हार तैयार करेंगे। बताया जा रहा है कि कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने तो जीत के जश्न में निकाले जाने वाले रोड शो के लिए भी अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। वे फूलों के ऑर्डर बुक करवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप