Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के प्रीत नगर में लगी भयंकर आग, 4 झुग्गियां जलकर खाक, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 04:20 PM (IST)

    प्रीत नगर क्षेत्र के पास बनी झुग्गियों में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गईl वहीं पास पड़े कबाड़ के कारण आग तेजी से चारों तरफ फैल गईl मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दमकल विभाग की टीम 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।

    Hero Image
    अमृतसर के प्रीत नगर क्षेत्र के पास बनी झुग्गियों में आग लग गई।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। मोहकमपुरा थाने में पड़ते प्रीत नगर क्षेत्र के पास बनी झुग्गियों में रविवार दोपहर अचानक भयंकर आग लग गईl झुग्गियों के पास भारी मात्रा में कबाड़ पड़ा हुआ होने के कारण आग तेजी से चारों तरफ फैल गईl जब तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक चार झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी।  फिलहाल, लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दावा किया है कि आग लगने का कारण पटाखे का चलना हो सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दमकल विभाग की टीम 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था। 

    मौके पर मौजूद रामकिशन ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 70 से ज्यादा झुग्गियां हैंl इनमें रहने वाले लोग कबाड़ बेचने का काम करते हैंl वे अक्सर प्लास्टिक, कांच की बोतलें या और अन्य चीजें लाकर यहां एकत्रित करते थेl रविवार की दोपहर एकाएक कबाड़ में आग लग गईl मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। पास बने एक तालाब से भी गंदा पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि वहां भारी मात्रा में प्लास्टिक होने के आग कारण तेजी से फैलती गई। 

    लगभग 2 घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और फायर फाइटर्स घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच चार झुग्गियां जलकर राख हो गईं। घटना में किसी के हताहत और जख्मी होने की सूचना नहीं है।

    पीड़ितों ने पंजाब सरकार से मांगा मुआवजा

    बताया जा रहा है कि झुग्गियों में कुछ लोगों ने कुत्ते और बिल्लियां भी पाल रखे थे। उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। पीड़ित परिवार के लोगों ने पंजाब सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़ें - Punjab Petrol Diesel Prices: जालंधर में आज रात से पेट्रोल 94.99 रुपये लीटर, एक लीटर डीजल 83.74 रुपये में मिलेगा