Punjab Petrol Diesel Prices: जालंधर में आज रात से पेट्रोल 94.99 रुपये लीटर, एक लीटर डीजल 83.74 रुपये में मिलेगा
पंजाब सरकार की तरफ से पेट्रोल की बिक्री पर वसूले जाने वाले वैट में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती किए जाने की घोषणा के बाद सोमवार सुबह 600 बजे से महानगर में पेट्रोल की कीमत 94.99 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। एक लीटर डीजल 83.74 रुपये में मिलेगा।

मनुपाल शर्मा, जालंधर। लगभग चार महीने बाद सोमवार से महानगर में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 100 रुपये से कम होगी। रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल पर वैट में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा कर दी है। ये आदेश रविवार रात 12 बजे के बाद लागू होंगे। इसके बाद सोमवार सुबह 6:00 बजे से महानगर में पेट्रोल की कीमत 94.99 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। एक लीटर डीजल करीब 83.74 रुपये में मिलेगा। डीजल पर वैट कटौती 5 रुपये की गई है।
गत 2 जुलाई को महानगर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को क्रास कर गई थी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल के अलावा डीजल की बिक्री पर वसूले जाने वाले वैट में भी 5 रुपए प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की। इसके बाद सोमवार से महानगर में डीजल की कीमत 83.74 रुपए प्रति लीटर के लगभग होगी। तेल कंपनियों ने आखरी बार 5 नवंबर को तेल कीमतों में बदलाव किया था। इसके जालंधर में पेट्रोल की कीमत 104.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.74 रुपये प्रति लीटर चल रही थी।
पेट्रोलियम डीलर्स का तर्क, सरकार ने की उल्टी कैलकुलेशन
उधर, पेट्रोलियम डीलर्स ने पंजाब सरकार की ओर से दी गई राहत को गलत फैसला बताया है। पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब (पीपीडीएपी) के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा है कि होना तो यह चाहिए था कि केंद्र की ही तर्ज पर डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता होना चाहिए था। पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता होना चाहिए था। सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र को राहत मिलनी चाहिए थी ताकि मालभाड़ा कम होता। लोगों को इससे राहत मिलती। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा एवं चंडीगढ़ की कीमतों को ध्यान में रखते हुए घोषणा की है, लेकिन हिमाचल में तो अब भी पंजाब की तुलना में पेट्रोल और डीजल सस्ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।