Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जुलाई को होगा फौजा सिंह का अंतिम संस्कार, आखिर किस वजह से हो रही इतनी देरी? बेटे ने बताया

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:26 PM (IST)

    दुनिया के सबसे उम्रदराज धावक फौजा सिंह (Fauja Singh) जिनका 114 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फौजा सिंह का अंतिम संस्कार 20 जुलाई को उनके गांव के श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके बेटे हरविंदर सिंह सुक्खा ने बताया कि कनाडा और इंग्लैंड से रिश्तेदार आ चुके हैं।

    Hero Image
    रविवार 20 जुलाई को फौजा सिंह का अंतिम संस्कार होगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन 114 वर्षीय धावक फौजा सिंह का अंतिम संस्कार 20 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे गांव के शमशान घाट में होगा। यह जानकारी फौजा सिंह के बेटे हरविंदर सिंह सुक्खा ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि कनाडा और इंग्लैंड से रिश्तेदार आ चुके हैं। सभी रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के आने के बाद रविवार को अंतिम संस्कार होगा। 14 जुलाई सोमवार को फौजा सिंह दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अपने गांव ब्यास पिंड के पास पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे के किनारे सैर करने निकले थे। वह सड़क पार करने लगे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

    फौजा सिंह के परिवार से मिले डीसी

    बता दें कि बुधवार को डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल गांव ब्यास जाकर फौजा सिंह के परिवार के सदस्यों से मिले और उनके साथ दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है। 114 वर्षीय धावक फौजा सिंह के निधन ने न केवल पंजाब में, बल्कि विदेशों में भी रहने वाले हर पंजाबी की आंख नम हैं।

    जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सड़क दुर्घटना के दौरान टक्कर मारने वाले चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। फौजा सिंह के निधन से परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। जिला प्रशासन हमेशा परिवार के साथ खड़ा रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Fauja Singh Death: आरोपी ड्राइवर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 3 साल पहले ही ब्रिटेन से वापस आए थे फौजा सिंह