Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: दिल्‍ली जाने वाली सभी बसें रद, चंडीगढ़ से हवाई मार्ग का सहारा ले रहे राहगीर; घरेलू उड़ानों में परेशान NRI यात्री

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:01 PM (IST)

    Farmers Protest किसान आंदोलन के चलते दिल्‍ली जाने वाली सभी बसें रद कर दी गई हैं। सड़क मार्ग बंद होने के बाद अमृतसर अथवा चंडीगढ़ से फ्लाइट का विकल्प भी एनआरआई यात्रियों को खासा महंगा पड़ रहा है। एनआरआई यात्रियों को घरेलू उड़ानों में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के समान वजन का लगेज ले जाने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ रहे हैं जिसका पता उन्हें एयरपोर्ट पर जाकर चल रहा है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ से हवाई मार्ग का सहारा ले रहे राहगीर (फाइल फोटो)

    मनुपाल शर्मा, जालंधर। Farmers Protest: पंजाब से किसानों के दिल्ली कूच के दूसरे दिन आखिरकार पंजाब रोडवेज ने दिल्ली एवं हरियाणा की तरफ चलने वाली तमाम तरह की बस सेवा को निलंबित कर दिया है।

    साधारण बसों के अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआइ) एयरपोर्ट, नई दिल्ली तक चलने वाली वोल्वो बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह ने दिल्ली की बस सेवा बंद किए जाने की पुष्टि की है। मनिंदर सिंह ने कहा कि इस रूट के लिए रोडवेज की ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआरआई यात्रियों को उठानी पड़ रही मुसिबतें

    सड़क मार्ग बंद होने के बाद अमृतसर अथवा चंडीगढ़ से फ्लाइट का विकल्प भी एनआरआई यात्रियों को खासा महंगा पड़ रहा है। एनआरआई यात्रियों को घरेलू उड़ानों में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के समान वजन का लगेज ले जाने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ रहे हैं, जिसका पता उन्हें एयरपोर्ट पर जाकर चल रहा है। इंटरनेशनल फ्लाइट में प्रति यात्री 20 से 23 किलो के सामान के साथ सात किलो के लगभग का केबिन लगेज बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: हरियाणा सरकार के खिलाफ किसानों का हल्‍ला बोल, मलोट में रोकेंगे ट्रेनें; ये पांच रेलगाड़ियां होंगी प्रभावित

    कुछ एयरलाइन में 23 किलो तक के दो और संबंधित देश की नागरिकता लेने वाले यात्री ऐसे तीन (46 किलो भार) लगेज साथ ले जा सकते हैं। घरेलू उड़ानों में इतना सामान ले जाने की अनुमति ही नहीं है। कुछ सस्ती एयरलाइन टिकट के साथ लगेज का चार्ज अलग से करती है, लेकिन इसका पता यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाकर चलता है। ऐसे में एनआरआई यात्रियों के लिए दिल्ली तक पहुंच पाना भी भारी मुसीबत बन गया है।

    अमृतसर से फ्लाइट महंगी, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने लगे यात्री

    नई दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्री पहले अमृतसर से फ्लाइट ले रहे थे। अमृतसर से प्रति यात्री किराया 15 हजार तक पहुंच जाने के बाद अब यात्री चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रुख करने लगे हैं, जहां पर दिल्ली तक की टिकट लगभग सात हजार में उपलब्ध है और कई एयरलाइंस की तरफ से चंडीगढ़-दिल्ली सेक्टर में अतिरिक्त विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया है। दोआबा से चंडीगढ़ एयरपोर्ट की दूरी लगभग ढाई घंटे में तय हो रही है, जबकि अमृतसर एयरपोर्ट तक पहुंचने में भी लगभग कुछ मिनट का फर्क पड़ रहा है।

    डाइवर्ट रूट और ट्रैफिक जाम के चलते टैक्सी का किराया बढ़ा

    दिल्लीह जाने के लिए अब 100 से 150 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। इस दौरान वाहनों को लंबे ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ रहा है। यही वजह है कि महानगर से दिल्ली तक संचालित की जाने वाली टैक्सी की दरों में 4000 रुपए प्रति ट्रिप तक बढ़ाने पड़े हैं। हालांकि बेहद कम यात्री ही टैक्सी में सफर कर रहे हैं और टैक्सियों की कतारें टैक्सी स्टैंड ऊपर लगी हुई देखी जा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर के बाद अब रेल रोको आंदोलन, 15 फरवरी को सात जगहों पर होगा ट्रैक जाम, मनजीत सिंह ग्रुप ने की घोषणा

    निजी बस ऑपरेटर 14 घंटे में एयरपोर्ट पहुंचने का कर रहे वादा, ढाई हजार प्रति यात्री किराया

    जालंधर से निजी बस ऑपरेटर यात्रियों को 14 घंटे में एयरपोर्ट पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। प्रति यात्री ढाई हजार रुपए किराया वसूला जा रहा है और इन बस ऑपरेटर की बसों में एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है।

    comedy show banner
    comedy show banner