Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: चुनावी टिकट का लालच, फर्जी 'पीके' के शिकंजे में कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्री; जानें पूरा मामला

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 04:15 PM (IST)

    Punjab Politics देश के प्रसिद्ध चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर जालंधर के तीन पूर्व मंत्रियों से ठगी करने की कोशिश की गई। कांग्रेस के ये तीनों बड़े नेता इस फर्जी टीम के जाल में फंस गए लेकिन समय रहते उनका बचाव हो गया।

    Hero Image
    फर्जी टीम का प्रशांत किशोर की आईपैक से कोई लेना-देना नहीं है।

    जालंधर, जेएनएन। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानि पीके के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर जालंधर के तीन पूर्व मंत्रियों से ठगी करने की कोशिश की गई। कांग्रेस के ये तीनों बड़े नेता इस फर्जी टीम के जाल में भी फंस गए लेकिन समय रहते उनका बचाव हो गया। इस फर्जी टीम का प्रशांत किशोर की आईपैक से कोई लेना-देना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन नाम तो ऐसे हैं जो बच गए लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कई नेता इस चंगुल में फंसे हों लेकिन कोई भी कुछ बोलने के लिए सामने नहीं आएगा। इन नेताओं में से दो से 25-25 लाख रुपये की मांग की गई थी और टिकट के लिए सर्वे में आगे दिखाने और टिकट के लिए जुगाड़ तक करने का वादा किया गया था। एक पूर्व मंत्री ने तो हलके में अपनी गतिविधियां भी बढ़ा दी थी ताकि टिकट मिलने के बाद जीत आसान हो सकें।

    कई अखबारों व इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी हवा बनाने की कोशिश भी की थी। पैसे देने के लिए जगह भी तय कर ली थी लेकिन आखिर में 'टीम पीके' पर शक होने के बाद हाथ पीछे खींच लिए। जिन तीन पूर्व मंत्रियों को फंसाने की कोशिश की गई थी उनमें से एक ने 'टीम पीके' को घास नहीं डाली क्योंकि वह चुनाव से दूरी बना चुके हैं।

    इन तीनों में दो पूर्व मंत्री दलित समुदाय से हैं। एक के लगातार चुनाव हारने के बाद उन्हेंं उनके इलाके से बाहर भेज दिया गया था जबकि दूसरे को भी बार-बार हार मिलने के कारण टिकट नहीं दी गई। यह पूर्व मंत्री कांग्रेस के एक सीनियर दिवंगत नेता का करीबी रिश्तेदार है। तीसरा पूर्व मंत्री खुद ही चुनावी राजनीति से बाहर है और जालंधर देहात इलाके से संबंधित है। एक दिन पहले सुनाम से टिकट की दावेदार दमन बाजवा ने भी फर्जी टीम पीके के खिलाफ शिकायत दी है। दमन बाजवा से टिकट दिलवाने के लिए 7 लाख रुपये की मांग की गई थी।

    फर्जी टीम का प्रशांत किशोर से कोई लेना-देना नहीं

    पंजाब में कांग्रेस की चुनाव रणनीति तैयार करने के लिए काम कर रही टीम पीके के नाम पर नेताओं को फांसने में फर्जी टीम एक्टिव हो गई। यह टीम करीब 2 महीने से नेताओं से संपर्क साध रही है। प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक की टीम चुनावी रणनीति तैयार करने से पहले फील्ड में जाकर लोगों का मन टटोल रही है। इसी का फायदा यह फर्जी टीम उठा रही है। इस समय हाशिए पर चल रहे नेताओं और नए उभर रहे नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। चूंकि मामला टिकट से जुड़ा है ऐसे में कोई भी नेता इस राज को किसी से शेयर ही नहीं करता। हालांकि जिन तीन नेताओं को फांसने की कोशिश की थी वह बाल-बाल बच गए हैं लेकिन यह भी संभव है कि कुछ नेता नुकसान उठा चुके हों।

    सीएम कार्यालय तक पहुंचा था मामला

    पूर्व मंत्री और पार्टी में बड़े पदों पर रहे नेता के 'टीम पीके'  के जाल में फंसकर निकलने का मामला सीएम कार्यालय भी पहुंच चुका है। करीब 15 दिन पहले इसकी खूब चर्चा रही। हालांकि तब यही तय किया गया कि इस मामले में केस दर्ज न करवाया जाए। केस दर्ज करवाने की सूरत में पार्टी की भी बदनामी का खतरा था क्योंकि 'टीम पीके' कांग्रेस की टिकट बेचने की कोशिश कर रही थी।

    यह भी पढ़ें-पंजाब में कोरोना काल में RSS स्वयंसेवक बने देवदूत, मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल, रक्तदान कैंप के लिए कर रहे प्रेरित

    यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: खाद्य तेल ने रसोई में लगाया महंगाई का तड़का, रिफाइंड की कीमत प्रति लीटर 50 रुपये बढ़ी

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में कोविशील्ड की 26 हजार डोज पहुंची; आज सरकारी केंद्रों पर लगेगा टीका

    comedy show banner
    comedy show banner