Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकोदर-जालंधर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का काम शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 07:06 PM (IST)

    नकोदर से जालंधर जाने वाली ट्रेनों के विद्युतीकरण करने के काम की शुरुआत वीरवार को चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन अंबाला कैंट सत्यवीर सिंह यादव ने की। इस मौके पर विधिपूर्वक पूजा भी की गई।

    Hero Image
    नकोदर-जालंधर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का काम शुरू

    संवाद सहयोगी, नकोदर : नकोदर से जालंधर जाने वाली ट्रेनों के विद्युतीकरण करने के काम की शुरुआत वीरवार को चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन अंबाला कैंट सत्यवीर सिंह यादव ने की। इस मौके पर विधिपूर्वक पूजा भी की गई।

    रेलवे लाइन का विद्युतीकरण करने वाली कंपनी कलपतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर रंजीत सिंह शान व प्रोजेक्ट मैनेजर अनुभव कुमार ने बताया कि यह सेंट्रल आर्गेनाइजेशन आफ रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन का प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट के तहत नकोदर-जालंधर रेल खंड का विद्युतीकरण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट को अगस्त 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिसके पूरा होने पर नकोदर-जालंधर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से चलेंगी। बिजली से ट्रेनें चलने से जहां इनकी रफ्तार पहले से अधिक तेज होगी, वहीं डीजल की बचत भी होगी और वातावरण भी दूषित होने से बचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सेक्शनों का विद्युतीकरण जल्द

    नकोदर-जालंधर रेल खंड के विद्युतीकरण के बाद फिल्लौर, लोहियां खास रेलवे स्टेशन, जालंधर-फिरोजपुर रेलवे सेक्शन का भी विद्युतीकरण होगा।