डेरा संचालक महिलाओं से बनाता था शारीरिक संबंध, इसलिए कर दी हत्या
जालंधर के भोगपुर में एक डेरा संचालक अनुयायी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई। उसकी हत्या की सुपारी तीन लाख रुपये ...और पढ़ें

जेएनएन, जालंधर। भोगपुर स्थित डेरे के संचालक बाबा प्रीतम सिंह की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने बताया है कि डेरा संचालक डेेरे की अनुयायी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और इसी कारण उसकी हत्या की गई। उसने कबूल किया कि उसने तीन लाख रुपये सुपारी लेकर डेरा संचालक की हत्या की।
भोगपुर के बड़चूही गांव स्थित डेरे के संचालक प्रीतम सिंह के हत्यारोपी किया खुलासा
इस मामल के दो आरोपी विदेश भाग चुके हैैं। पकड़ा गया आरोपी हत्या के ही एक अन्य मामले में हाईकोर्ट से जमानत लेकर लौटा था। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई दातर व डिस्कवर बाइक बरामद की है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआइए इंचार्ज शिव कुमार ने टीम के साथ सूचना के आधार पर ब्यास गांव के पास करतारपुर के रहीमपुर गांव निवासी आरोपी ओंकार सिंह उर्फ कारा को गिरफ्तार किया। ओंकार सिंह ने 25 जून 2016 को भोगपुर में बड़चूही गांव के डेरा संचालक प्रीतम सिंह की दातर मारकर हत्या की थी।
हत्या की सुपारी देने वाला भुलत्थ का गुरप्रीत गोपी दुबई व राजविंदर राजा जर्मनी फरार
10वीं पास ओंकार ने पूछताछ में बताया कि कपूरथला के भुलत्थ में कमराए गांव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने भुलत्थ में रामगढ़ निवासी राजविंदर सिंह उर्फ राजा और ओंकार सिंह को यह कहकर सुपारी दी थी कि बाबा काले इल्म का इस्तेमाल करके डेरे की आड़ में आने वाली महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाता है। हत्या के लिए गोपी ने तीन लाख रुपये दिए थे। गोपी की एक जानकार महिला भी बाबा का शिकार बनी थी। इसी के चलते गोपी ने उसे सुपारी दी थी।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल, पाकिस्तानी ब्वायफ्रेंड के साथ है हनीप्रीत
25 जून को ओंकार सिंह और राजविंदर सिंह दोपहर को डेरे में घुस गए और बाबा प्रीतम सिंह को पकड़ लिया। राजविंदर ने बाबा के सिर पर गोली मारी, वहीं ओंकार ने उसका हाथ काट दिया। गंभीर रूप से घायल प्रीतम ने 26 जून को दम तोड़ दिया था। दोनों हत्यारे भागते वक्त डेरे के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर सिस्टम भी ले गए थे। राजविंदर इस वक्त जर्मनी में है और गुरप्रीत गोपी दुबई में है।
---
हत्या के केस में हाईकोर्ट से जमानत लेकर लौटा था, 6 साल जेल काटी
ओंकार सिंह पर थाना करतारपुर में 7 सितंबर 2008 में मलकीत सिंह उर्फ सनी की हत्या का केस दर्ज है। ओंकार समेत इस मामले के अन्य सभी आरोपियों को 20 साल की में सजा हुई थी। इसमें 2014 में ओंकार को नाभा जेल में छह साल सजा काटने के बाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
---
मर्डर की गुत्थी सुलझाने को बनी थी एसआइटी, कर नहीं पाई थी ट्रेस
बाबा प्रीतम सिंह के मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए 6 जुलाई को तत्कालीन एसएसपी हरमोहन सिंह संधू ने एसआइटी गठित की थी। कई माह जांच के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
यह भी पढ़ें: तिलिस्म से कम नहीं गुरमीत राम रहीम की गुफा, सर्च टीमें भी रह गईं हैरान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।