Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद रेलवे फाटक से गुजर कर जान जोखिम में डाल रहे वाहन चालक, रोकने वाला कोई नहीं Jalandhar News

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 08:23 AM (IST)

    लुधियाना में बंद रेलवे फाटक पर हुए हादसे के बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए हैं। जालंधर में लोग बंद फाटक से गुजरते दिखे।

    बंद रेलवे फाटक से गुजर कर जान जोखिम में डाल रहे वाहन चालक, रोकने वाला कोई नहीं Jalandhar News

    जालंधर, जेएनएन। गुरु नानकपुरा फाटक। समय दोपहर के दो बजे। हल्का सा सायरन बजा और गेटमैन ने फाटक बंद करना शुरू किया। जालंधर कैंट की तरफ से पठानकोट सुपरफास्ट आ रही थी। देखते ही देखते वाहनों का जमावड़ा लगने लग पड़ा। मगर रविवार होने के कारण आम दिनों के मुकाबले भीड़ बेहद कम थी। इसके बावजूद दो पहिया वाहन चालक और रिक्शा चालक फाटक के नीचे से निरंतर निकलते जा रहे थे। उन्हें रोकने के लिए कोई भी जीआरपी का मुलाजिम तैनात नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात देख कर पता चल रहा था कि लुधियाना के ग्यासपुरा में शनिवार रात बंद फाटक के नीचे से गुजरते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की घटना से भी किसी ने भी सबक नहीं लिया। हालात ऐसे थे कि ट्रेन के नजदीक आने पर भी वाहन चालक फाटक से गुजरते रहे, गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

    इसी तरह साढ़े चार बजे तक दुर्गयाना एक्सप्रेस, नंगल डैम, शान ए पंजाब, अमृतसर लुधियाना एमइएमयू सहित आठ ट्रेनें गुजरीं और हर बार वाहन चालक फाटक के नीचे से गुजरते हुए दिखे। रोजाना 110 ट्रेनें गुजरती हैं फाटक से गुरु नानकपुरा फाटक इतना व्यस्त रहता है कि ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से चरमरा जाती है। यहां से रोजाना 110 ट्रेनें गुजरती हैं। यह फाटक पहले से ही व्यस्त रहता है लेकिन पीएपी फ्लाईओवर की अमृतसर की तरफ जाने वाली लेन बंद कर दिए जाने की वजह से सारा ट्रैफिक गुरु नानक पुरा फाटक की तरफ डायवर्ट होने से हालात बेहद खराब हो चुके हैं।

    अब तक हुए हादसे

    2007-08: बंद सोढल फाटक में श्री सिद्ध बाबा सोढल के मेले के दौरान हादसा, तीन युवकों की हुई मौत।

    2010-11: गुरु नानकपुरा फाटक बंद होने पर युवक रेल लाइन पार करते ट्रेन की चपेट में आया। मौके पर ही मौत ।

    ऐसे हादसे न हों इसलिए सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं और वाहन चालकों को भी निरंतर वार्निंग दे रहे हैं। रेलवे की तरफ से भी फाटकों पर भीड़ अधिक होने पर नोटिस (कॉशन) दिया जाता है। उस दौरान स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे हादसे ना हों इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि जब भी फाटक बंद हो तो वे संयम रखें कुछ पल का इंतजार उनकी कीमती जान को बचा सकता है।

    -धर्मेंद्र कल्याण एसएचओ, जीआरपी।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें