Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर Harbhajan Singh का 'दूसरा' अवतार, छोटे पर्दे पर होस्ट करेंगे क्विज शो, शूटिंग में व्यस्त

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 04:14 PM (IST)

    Harbhajan Singh Show जालंधर के रहने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह जल्द एक क्विज शो को होस्ट करते नजर आएंगे। इसकी अधिकतर शूटिंग पूरी कर चुके है। यह एक क्विज शो होगा जिसमें हरभजन प्रतिभागियों से सवाल पूछते नजर आएंगे।

    Hero Image
    जालंधर के क्रिकेटर हरभजन सिंह आजकल क्विज शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। पुरानी फोटो।

    कमल किशोर, जालंधर। क्रिकेट की दुनिया में टर्बनेटर नाम से जाने जाते हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) जल्द छोटे पर्दे पर दिखने जा रहे हैं। हरभजन सिंह जल्द शो को होस्ट करने जा रहे हैं।हरभजन सिंह इस समय शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। शो की अधिकतर शूटिंग पूरी कर चुके है। शो का नाम है ‘पंजाबियों की दादागिरी’। यह एक क्विज शो होगा, जिसमें हरभजन सिंह सवाल पूछते नजर आएंगे। हरभजन सिंह तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में भी अभिनय कर चुके है। मार्च 2021 में फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है। हरभजन सिंह बड़े पर्दे की दुनिया में भी अभिनय का लोहा मनवा चुके है। पंजाबी एलबम निकालकर आवाज का जादू बिखेर चुके है। क्रिकेट के मैदान में देशवासियों ने खूब प्यार दिया है। अब यह देखना है कि शो में हरभजन सिंह को कितना प्यार मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2013 में पंजाबी फिल्म में दिखे थे हरभजन सिंह

    वर्ष 2013 में पंजाबी फिल्म भाजी में हरभजन सिंह को गेस्ट अपीयरेंस के रूप में दिखाया गया था। उन्होंने पुलिस वाले का रोल किया था। हरभजन पंजाबी एलबम ‘एक सुनेहा’ में अपनी आवाज दे चुके है। वह हाल में ही तमिल फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं।

    तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में किया अभिनय

    हरभजन सिंह पंजाबी फिल्म के बाद तमिल फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म से वह डेब्यू करने जा रहे है। मार्च 2021 में फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में हरभजन सिंह पंजाब से तालुक रखने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट की निभाते दिखेंगे।

    क्रिकेट जगत में मुकाम हासिल किया है हरभजन सिंह ने

    हरभजन सिंह क्रिकेट जगत में भी खास मुकाम हासिल किया है। हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने दो शतकों के साथ 2224 रन बनाए और 417 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 236 एकदिवसीय मैच खेलकर 1237 रन बनाए और 269 विकेट हासिल किए। टेस्ट मैच में 32.46 एवरेज व एक दिवसीय मैच में 33.35 प्रतिशत एवरेज है।

    शो को कर है होस्टः विक्रम सिद्धू

    हरभजन सिंह के दोस्त विक्रम सिद्धू ने कहा कि हरभजन सिंह शो होस्ट करने जा रहे हैं। यह एक क्विज शो है, जिसमें हरभजन सिंह सवाल पूछते नजर आएंगे। फिलहाल हरभजन सिंह शूटिंग में व्यस्त हैं। तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में भी काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें - हर हाल में Gurdas Maan पर हो FIR... मांग को लेकर रात भर जालंधर एसएसपी आफिस पर डटे रहे सिख

    ----