Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के सोढल मंदिर में गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर विवाद, डीसी आफिस पहुंचे हिंदू संगठनों के सदस्य

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 11:51 AM (IST)

    श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर विवाद हो गया। संत समाज और हिंदू संगठनों ने मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस अधिकारी सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने लगे हैं।

    Hero Image
    श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बुलाई गई पुलिस फोर्स। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गई कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई पड़ी। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और संत समाज के सदस्य भी पहुंच गए। संत समाज और हिंदू संगठनों ने मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    बता दें कि, अनंत चौदस के दिन 9 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर चड्डा बिरादरी की तरफ से सफाई करवाई जा रही थी। इस बीच मंदिर में स्थित गुरद्वारा साहिब के संचालकों द्वारा लगाए गए पौधे हटाने से सेवादारों को रोक दिया गया।

    गुरुद्वारा साहिब पहुंचे सिख संगठनों के प्रतिनिधि

    प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से बातचीत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला। इसी के चलते चड्ढा बिरादरी और श्री बाबा सोढल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी के साथ हिंदू संगठन और संत समाज के लोग भी पहुंचे। उधर, गुरुद्वारा साहिब में सिख संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंच गए हैं।

    पुलिस प्रशासन ने नहीं दिखाई गंभीरता

    शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष इशांत शर्मा, क्रांति दल के अध्यक्ष मनोज नन्हा, चड्ढा बिरादरी से प्रवक्ता श्याम लाल चड्ढा और हिंदू नेता मनीष बाहरी का आरोप है कि प्रशासन के ध्यान में मामला पहले से ही ला दिया गया था। वहीं चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसी के चलते संत समाज को साथ लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगाया गया है।

    सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

    वहीं पुलिस ने हिंदू व सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। मेले के बाद इस विषय पर बात करने का फैसला हुआ। हालांकि चड्ढा बिरादरी के प्रधान विपिन चड्ढा और ट्रस्टी सुरिंदर चड्ढा कोर्ट के फैसले के मुताबिक ट्रस्ट के पास पूरे मंदिर का कब्जा होने का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही वह पुलिस प्रशासन से तमाम तरह के अधिकार ट्रस्ट को दिलाने की मांग कर रहे हैं।

    डीसी आफिस पहुंचे हिंदू संगठनों के सदस्य

    सोडल मंदिर विवाद को लेकर डीसी आफिस पहुंचे हिंदू संगठनों के सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त मेजर अमित सरीन तथा नरेश डोगरा के साथ विवाद को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट के सदस्य कोर्ट के फैसले की प्रतियां लेकर आए हैं। जिसमें मंदिर के तमाम तरह के अधिकार ट्रस्ट को दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Church Attack: पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए 21 लोग, आरोपितों के बनवाए स्केच