Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protest in Jalandhar: पीएपी चौक में एकत्रित हुए ईसाई भाईचारे के लोग, अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    By Sham Sehgal Edited By: Vinay kumar
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:10 AM (IST)

    Protest in Jalandhar जालंधर में ईसाई समुदाय के लोग पीएपी चौक में एकत्रित हो गए हैं। फिलहाल पीएपी चौक में रास्ता बंद नहीं किया गया है। ईसाई भाईचारे के लोग प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    जालंधर में पीएपी चौक में एकत्रित हुए ईसाई समुदाय के लोग। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में पीएपी चौक में ईसाई भाईचारे के लोग एकत्रित हो गए हैं। पुलिस की मुस्तैदी तथा देर रात तक चली बैठक में हुए करार के बाद पीएपी चौक में रास्ता बंद नहीं किया गया है। फिलहाल पीएपी गेट के आगे फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित हुए ईसाई भाईचारे के लोग प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वारिस पंजाब दे संस्था के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से लेकर ईसाई भाईचारे के लोगों में भारी रोष है। उनका आरोप है कि प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से ईसाई भाईचारे के लोगों की धार्मिक भावनाएं तो आहत हुई ही हैं, साथ ही उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उक्त फैसला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें-  Punjab News: सुंदर शाम अरोड़ा आप सरकार में गिरफ्तार होने वाले तीसरे पूर्व मंत्री और पहले भाजपा नेता

    इस बारे में पंजाब क्रिश्चियन मोमेंट के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समूचे संसार को नेक राह पर चलने को प्रेरित किया था। जबकि इस संस्था के प्रमुख द्वारा प्रभु यीशु मसीह को लेकर की गई टिप्पणी से समाज आहत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अमृतपाल सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी।

    यह भी पढ़ें-  पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के दो माह, 3 लाख से अधिक मरीज पहुंचे, पढ़ें कौन-कौन टेस्ट हो रहे मुफ्त

    उन्होंने कहा कि पहले पीएपी चौक जाम करने की योजना थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जिसके चलते पीएपी ग्राउंड के सामने ईसाई भाईचारे के लोग एकत्रित होकर रोष जताएंगे। यह रोष प्रदर्शन शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

    सरकार कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल 10 बजे से 

    ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर सरकारी विभागों में तैनात कर्मचारियों द्वारा कलम छोड़ हड़ताल की अवधि 19 अक्टूबर कर दी गई है। जिसके तहत सुबह 10 बजे से सभी कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे।