मिठास के संग रिश्ते में प्यार घोलती है चॉकलेट
चॉकलेट मुंह में मिठाई के संग रिश्ते में प्यार भी घोलता है और चेहरे पर मुस्कान लाता है। इसलिए आज चॉकलेट डे पर अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के सं ...और पढ़ें
जालंधर, [खुशबू]। चॉकलेट का स्वाद न केवल हमारे मुंह के स्वाद में मिठास घोलता है बल्कि यह रूठों को मनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है। हर रिश्ते में थोड़ी नाराजगी और खटास आ जाती है, रिश्ते में प्यार के साथ चॉकलेट मिठास घोलता है। यानि चाॅकलेट रिश्तों में मिठास घोलता है। ऐसे में आज चॉकलेट डे पर अपनों के चेहरेपर मुस्कान जरूर लाएं।
चॉकलेट डे पर पंजाब के बाजारों में भारत ही नहीं अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस की चॉकलेट भी उपलब्ध हैं। टेडीबियर की शेप से लेकर दिल, रंग बिरंगे पैकेज में, ड्राई फ्रूट्स, केरेमिल, क्रंच वाली चॉकलेट उपलब्ध हैं। बाजार में 60 रुपये लेकर 700 रुपये तक की चॉकलेट मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार चॉकलेट की काफी डिमांड है।
यह भी पढें: ऑनर किलिंग: प्रेमिका को परिजनों ने मार डाला, प्रेमी ने भी दे दी जान
बीयर की शेप चॉकलेट बनी पहली पसंद
जालंधर के बाजार में बीयर शेप की चॉकलेट बहुत पसंद की जा रही है। बोतल चॉकलेट में पांच पीस चॉकलेट होता है और इसकी कीमत 200 रुपये है। चॉकलेट डे पर बाजार में मिक्स फ्रूट की चीनी वाली टॉफी से लेकर सिंपल टॉफी के पैकेट उपलब्ध हैं। इसको आकर्षक बनाने के लिए टेडीबियर की बास्केट, दिल शेप व विभिन्न तरह के पैकेज में पैक कर उस पर लव साइन बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़ा कर रहा था प्यार का इजहार, युवकों के गुट ने कर दिया हमला
बच्चे भी अभिभावकों के लिए चॉकलेट खरीदते हैं। मॉडल टाउन में हॉल मार्क गैलरी के मालिक गुरदीप सिंह ने बताया कि चॉकलेट डे पर कपल ही नहीं बच्चे अपने अभिभावक व शिक्षक के लिए भी स्पेशल चॉकलेट की डिमांड करते हैं। बच्चे अभिभावकों को चॉकलेट देकर प्यार व सम्मान का प्रदर्शन करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।