CBSE अब मार्कशीट व सर्टिफिकेट एक साथ एक ही शीट पर भेजेगा, इन कक्षाओं के लिए लागू होगा नियम
सीबीएसई की तरफ से अब से पेपर बचाने की कवायद शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट्स में होने वाली देरी की कमी को भी दूर किया जा रहा है। इस बार से विद्यार्थियों को मार्कशीट और उसके बाद अलग से सर्टिफिकेट्स नहीं भेजे जाएंगे।
जागरण संवाददाता, जालंधर। सीबीएसई की तरफ से अब से पेपर बचाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट्स में होने वाली देरी की कमी को भी दूर किया जा रहा है। क्योंकि बोर्ड की तरफ से इस बार से विद्यार्थियों को मार्कशीट और उसके बाद अलग से सर्टिफिकेट्स नहीं भेजे जाएंगे। दसवीं और 12वीं कक्षा में यह नियम लागू किया जाएगा। इससे पहले सीबीएसई की तरफ से विद्यार्थियों का नतीजा जारी होने के साथ ही मार्कशिट्स जारी कर दी जाती थी, जिससे विद्यार्थियों को पता चल सकें कि उनके किस विषय में कितने-कितने अंक आए हैं। इसी आधार पर विद्यार्थियों की अगली स्ट्रीम, कोर्स या फिर डिग्री प्रोग्रामों के लिए दाखिले का प्रोसेस शुरू हो जाता था।
समय की होगी बचत
सीबीएसई की तरफ से मार्क्सशीट पहले जारी करने के बाद भी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा व कक्षा पास का सर्टिफिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किया जाता था। जिसे जारी होने में एक से पांच महीने तक का समय भी लग जाता था। विद्यार्थियों की तरफ से निरंतर बोर्ड को संदेश व पत्र भेज कर सर्टिफिकेट भेजने के लिए भी पत्र लिखे जाते रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की परेशानी भी बोर्ड के इस फैसले से दूर होगी और पेपर की बचत भी होगी।
दसवीं में 20 लाख और 12वीं में 18 लाख विद्यार्थी देते हैं परीक्षा
बता दें कि देश भर से प्रत्येक वर्ष दसवीं में करीब 20 लाख और 12वीं में करीब 18 लाख विद्यार्थियों की तरफ से परीक्षाएं दी जाती है। उसी हिसाब से बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों को दो-दो शीट्स में मार्क्सशीट व कक्षा पास का सर्टिफिकेट दिया जाता था। जो अब एक ही शीर्ट में जारी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।