तरनतारन में चर्च पर हुए हमले का विरोध, पंजाब में कैथोलिक से जुड़े स्कूल व कालेज 1 सितंबर को रहेंगे बंद
तरनतारन में कैथोलिक चर्च में हुए हमले के विरोध में पंजाब के सभी कैथोलिक से जुड़े कान्वेंट स्कूल व कालेज 1 सितंबर को बंद रहेंगे। इस संबंध में आइसीएसई एजुकेशन बोर्ड आफ पंजाब कैथोलिक की ओर से आर्डर जारी कर दिए गए हैं।

जासं, जालंधर। तरनतारन के पट्टी में कैथोलिक चर्च में हुए हमले के विरोध में पंजाब के सभी कैथोलिक से जुड़े सभी कान्वेंट स्कूल और कालेज वीरवार को बंद रहेंगे। पंजाब में करीब 200 से अधिक स्कूल हैं और कालेज भी हैं, जबकि जालंधर जिले में कैथोलक से जुड़े हुए प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के 20 स्कूल हैं। सभी में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस संबंध में आइसीएसई एजुकेशन बोर्ड आफ पंजाब कैथोलिक की ओर से आर्डर जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद से सभी कान्वेंट स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक व क्लास इंचार्जों की तरफ से वाट्सएप ग्रुप और स्कूल ऐप के जरिये अभिभावकों को छुट्टी के संबंध में संदेश भेज कर सूचित किया।
वीरवार को छुट्टी घोषित हो जाने की वजह से सितंबर टेस्ट को लेकर परीक्षा भी तय की गई थी। जिन्हें भी रद कर दिया गया और आने वाले दिनों में उक्त परीक्षा को लेने की घोषणा की जाएगी। बता दें कि मंगलवार देर रात पट्टी के ठक्करपुरा गांव स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास बनी कैथोलिक चर्च में मूर्तियों को शरारती तत्वों के द्वारा नुकसान पहुंचाया और कार को भी आग लगा दी थी।
आइसीएसई एजुकेशन बोर्ड आफ पंजाब कैथोलिक चर्च के डायरेक्टर पंजाब फादर जोस पालकुरह ने कहा कि तरनतारन में हुई बेहद निंदनीय घटना है। इस तरह की हरकत करने वालों के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस निंदनीय घटना के विरोध में ही पंजाब के सभी कैथोलिक स्कूल और कैथोलिक से जुड़े हुए कालेजों को एक दिन के लिए बंद रखा जा रहा है। विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसलिए सभी को वाट्सएप ग्रुप, स्कूल ऐप आदि के जरिये संदेश भेज दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूलों में भी नोटिस चिपका दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।