Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के अकाली नेता वालिया व पार्षद निम्मा समेत चार पर केस, युवक को बंधक बना कब्जाई जमीन

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 08:53 AM (IST)

    हरविंदर सिंह ने बताया कि मौत से पहले पिता बीमार थे और कोर्ट नहीं जा सकते थे। इस कारण अदालत ने ताया सुरिंदर सिंह व उसकी बुआ के नाम 26 कनालों में 13 कनाल जमीन की डिग्री दी थी। बाकी 13 कनाल जमीन सरकारी घोषित की गई थी।

    Hero Image
    विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में केस दर्ज। (सांकेतिक)

    संवाद सहयोगी, जालंधर: थाना मकसूदां की पुलिस ने अकाली नेता एचएस वालिया, पार्षद निर्मल सिंह निम्मा समेत चार लोगों के खिलाफ युवक को बंधक बनाकर विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में केस दर्ज किया है।

    गांव कोटला के रहने वाले हरविंदर सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके दादा सरवन सिंह ने वर्ष 1962 में गांव कोटला में ही 26 कनाल जमीन इकरारनामा करके खरीदी थी। उनके दादा जमीन पर ही खेती करते रहे और बाद में पिता ने खेती करनी शुरू कर दी। काफी समय पहले उसके पिता ने ताया सुरिंदर सिंह व बुआ के साथ मिलकर जमीन अपने नाम करवाने के लिए अदालत में केस किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2015 में पिता की मौत के बाद उसने जमीन पर खेती करनी शुरू कर दी। हरविंदर सिंह ने बताया कि मौत से पहले पिता बीमार थे और कोर्ट नहीं जा सकते थे। इस कारण अदालत ने ताया सुरिंदर सिंह व उसकी बुआ के नाम 26 कनालों में 13 कनाल जमीन की डिग्री दी थी। बाकी 13 कनाल जमीन सरकारी घोषित की गई थी।

    हाईकोर्ट की शरण ली तो अदालती आदेश आया तो उसका ही जमीन पर कब्जा था। हाईकोर्ट में तारीख अक्टूबर 2022 है। उसने आरोप लगाए कि 7 अगस्त को जब वह कहीं बाहर गया हुआ था तो उसका छोटा भाई मोटर पर था। इस बीच नकाबपोश लोग एक्टिवा पर आए और भाई को रस्सियों से बांध दिया। बाद में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों पर 7-8 लोगों ने उसकी बीजी हुई फसल तबाह कर दी।

    इसके बाद वहां से 8 सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी चोरी कर ले गए। उसका कहना है कि उसके भाई ने देखा कि तेजधार हथियारों से उसके ताया सुरिंदर कोटला, पार्षद निर्मल निम्मा निवासी बलदेव नगर, सतपाल शर्मा निवासी पृथ्वी नगर और अकाली नेता एचएस वालिया खड़े थे, जिन्होंने मारपीट की और वहां से चले गए।

    मकसूदां की पुलिस ने सुरिंदर सिंह, पार्षद निर्मल निम्मा, अकाली नेता एचएस वालिया व सतपाल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनजीत सिंह से जब इस मामले में बात करनी चाही तो फोन नहीं उठाया। बयान दर्ज करने वाले एएसआइ सतनाम सिंह से संपर्क किया तो बताया कि वे बाहर हैं।

    पंडित नाम के व्यक्ति की चर्चा

    एक पंडित नाम के व्यक्ति के भी नामजद होने की चर्चा है। पुलिस पहले ही विवादों में चल रहे पंडित नामक व्यक्ति को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है। जल्द ही पुलिस उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है।

    यह भी पढ़ेंः- छात्रों के विद्रोह ने पैदा की आजादी की लड़ाई के लिए नई पौध, अमृतसर खालसा कालेज का प्रबंधन हाथ में लेने के लिए लड़ी लंबी लड़ाई