Punjab Election: चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर ने भरा नामांकन, कैप्टन सहित कई दिग्गज भी कर रहे नोमिनेशन
Punjab Assembly Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल सहित आज कई दिग्गज नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं।

जेएनएन/एएनआई, जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले सोमवार को कई दिग्गज अपना नामांकन पत्र भर रहे हैं। सुबह सबसे पहले जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रकाश सिंह बादल ने लंबी हलके से नामांकन किया। पांच बार पंजाब के सीएम रह चुके बादल सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि लंबी हलके में उनका मुकाबला किसी से नहीं है। वह शानदार जीत हासिल करेंगे। सुखबीर बादल उनके कवरिंग कंडीडेट होंगे।
सुखबीर बादल के नोमिनेशन के लिए पहुंची हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि लोगों ने पंजाब में एक नई सरकार बनाने का मन बना लिया है। लोग दिल्ली से आकर पंजाब के ऊपर राज करना चाह रहे हैं और पंजाब के हित को पीछे व अपने हित को आगे रखना चाह रहे हैं। आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जिनका इतिहास और काम लोगों ने देखा है।
सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके सुखबीर बादल ने कहा कि जलालाबाद क्षेत्र उनका परिवार है और उन्हें पूरा विश्वास है कि हलके के लोगों का विश्वास टूटने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
कैप्टन बोले- चन्नी की लड़ाई सिद्धू के साथ
पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से नामांकन भरेंगे जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ सीट से नामांकन भरने वाले हैं। नामांकन से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने खास तौर पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि चन्नी की लड़ाई सिद्धू के साथ है, तो वे लड़ते रहें। किसी को घबराहट होती है तभी वो और किसी सीट से लड़ता है। पंजाब को सुरक्षित सरकार की जरुरत है। भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे पर अभी फैसला नहीं हुआ है। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू की पॉज़िशन कमज़ोर हो गई है जो पहले थी वो नहीं रही है। मंत्री बनना और मुख्यमंत्री बनना दोनों अलग है...एक मंत्रालय चलाना अलग है और सरकार चलाना अलग, चन्नी की एक लीमिट है और वो उस लीमिट तक पहुंच चुका है, वे उससे ज़्यादा नहीं जा सकता।
कैप्टन अमरिंदर का पटियाला में नामांकन करवाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा के भाजपा, पंजाब लोग कांग्रेस और अकाली दल संयुक्त का गठबंधन ना केवल पटियाला और पटियाला रूरल में विजयी रहेगा बल्कि पंजाब लोक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और संयुक्त अकाली दल का गठबंधन राज्य की सभी 117 सीटों पर विजय हासिल करेगा और राज्य में इस गठबंधन की सरकार बनेगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।