Laal Singh Chaddha: फिल्म रिलीज से एक दिन पहले अमृतसर पहुंचे आमिर खान, दरबार साहिब में टेका माथा
Laal Singh Chaddha फिल्म का देश भर में कई जगह बायकाट किया जा रहा है। फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता की घटनाएं बढ़ने के चलते वह सतर्क हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Laal Singh Chaddha: बालीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने से एक दिन पहले बुधवार सुबह श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान आमिर खान ने कड़ाह प्रसाद की देग करवाकर फिल्म की अपार सफलता के लिए अरदास की।
आमिर खान को देख उमड़ी फैंस की भीड़, खिंचवाई तस्वीरें
बता दें कि, आमिर खान ने अपने इस दौरे को पूरी तरह से गुप्त रखा और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी। इस मौके उनके साथ छोटे पर्दे की अदाकारा मोना सिंह और कई क्रू मेंबर भी मौजूद रहें। वहीं आमिर खान को देख फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
जालंधर में सिख संगठनों के सदस्यों के साथ देखी थी फिल्म
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले आमिर खान जालंधर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एसजीपीसी की रिसर्च कमेटी व सिख संगठनों के सदस्यों के साथ क्यूरो माल में 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म देखी थी। फिल्म देखने के बाद कमेटी और सदस्यों ने रिलीज होने को लेकर हरी झंडे दे दी थी।
देश भर में कई जगह हो रहा है फिल्म का बायकाट
इस फिल्म का देश भर में कई जगह बायकाट किया जा रहा है। फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता की घटनाएं बढ़ने के चलते वह सतर्क हो गए हैं।
उस वक्त उनकी पत्नी ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। वहीं बायकाट की खबरों पर आमिर खान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो वो उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।