Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए बिक्रम मजीठिया, बोले- आप सरकार दिल्ली के इशारों पर चल रही; पूर्व सीएम चन्नी पर भी कसा तंज

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 01:18 PM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। उन्होंने एक्साइज पालिसी को बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की पालिसी भी दिल्ली वालों ने ही तो बनाई है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

    Hero Image
    श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे बिक्रम मजीठिया। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा- ’छलला मुड़के नहीं आया’ जब भी चन्नी लौटेंगे, उनकी वीडियो जरूर वायरल की जाएगी। बिक्रम मजीठिया ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार दिल्ली के इशारे पर चलती है। एक्साइज पालिसी एक बड़ा घोटाला है। यदि दिल्ली में एक्साइज पालिसी में घपला हुआ है तो पंजाब की पालिसी भी दिल्ली वालों ने ही तो बनाई है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजीठिया ने कहा कि मान सरकार ने लाठियां मार मारकर बेरोजगारों का शोषण करना है। किसी को नौकरी नहीं मिलेगी। अरविंद केजरीवाल पहले पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा कर लें, फिर हिमाचल जाकर नए वादे करें। मजीठिया ने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल के एक परिवार एक उम्मीदवार के फैसले का वह स्वागत करते हैं। इससे पहले भी मजीठिया ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि उनके पास चन्‍नी का एक वीडियो है जिसे वह उनके (चरणजीत सिंह चन्‍नी) के वापस आने पर वायरल करेंगे। 

    बता दें कि बीते अगस्त माह में ब्रिकम मजीठिया जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आते ही उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे झूठे केस में फंसाया था वह खुद अभी तक गायब हैं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी थी। उनके जेल से बाहर आने पर समर्थकों की ओर से जोरदार स्वागत भी किया गया था। 

    यह भी पढ़ें-  Grain Lifting Scam: आरके सिंगला पर मेहरबान थी पूर्व कांग्रेस सरकार, चार्जशीट के बाद भी ट्रांसपोर्टेशन पालिसी का दिया जिम्मा