Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के श्री महालक्ष्मी मंदिर में गूंजे बालाजी के जयघोष, मनमोहक भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 03:42 PM (IST)

    संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा बिट्टू और महासचिव महेश मखिजा ने कहा कि पवित्र सोने चांदी के शाही दरबार की उपस्थिति में बालाजी की चौकियों का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बालाजी की महिमा का उच्चारण भी किया।

    Hero Image
    श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में बालाजी की चौकी का आयोजन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ की तरफ से महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में बालाजी की चौकी का आयोजन हुआ। इसका आगाज पंडित नरेश शास्त्री ने गणपति पूजन और मंगल प्रार्थना के साथ किया। इसके उपरांत मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष दर्शन लाल शर्मा, एसके रामपाल, महेश मखीजा और राहुल बाहरी द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गई। भजन सम्राट मुकुल घई ने श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक उच्चारण के साथ चौकी का आगाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके उपरांत उन्होंने 'रामजी की निकली सवारी', 'हमारी आस बालाजी, मेरा विश्वास बाला जी' और 'मेहंदीपुर तेरा दरबार निराला है' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा बिट्टू और महासचिव महेश मखिजा ने कहा कि पवित्र सोने चांदी के शाही दरबार की उपस्थिति में बालाजी की चौकियों का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बालाजी की महिमा का उच्चारण भी किया।

    आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन

    इस मौके कमेटी ने भजन गायक को सम्मानित किया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सुरिंदर मल्होत्रा, ललित अग्रवाल, राजीव शर्मा, करण कालिया,राजिंदर भारद्वाज, नरिंदर कुमार, संजय कालिया, सुनील दत्त, राजिंदर लरोइया, मुनीश लरोइया, राजीव काठपाल, गुलशन चांदा सहित सदस्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में छात्रों ने सीखे साइबर अपराध से बचने के तरीके, इंटरनेट मीडिया पर जानकारियां डालने से करें परहेज

    यह भी पढ़ेंः-  संक्रांति उत्सव में किया लोगों का मार्गदर्शन

    जासं, जालंधर: श्री आत्मानंद जैन सभा की तरफ से संक्रांति उत्सव का आयोजन श्री महावीर जैन भवन कपूरथला चौक में हुआ। इसमें जैन आचार्य श्रीमद् विजय वीरेंद्र सुरीश्वर जी महाराज के शिष्य रत्न पूज्य डा. इंद्रजीत विजय शास्त्री महाराज ने प्रवचनों के माध्यम से मार्गदर्शन किया। होशियारपुर से विनीत जैन, किरण जैन, रीटा जैन, सजल जैन, रेखा जैन, नेहा जैन व रोमेश जैन के अलावा चंडीगढ़ से मुनीश्वर जैन व बबीता जैन विशेष रूप से शामिल हुए।