Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में छात्रों ने सीखे साइबर अपराध से बचने के तरीके, इंटरनेट मीडिया पर जानकारियां डालने से करें परहेज

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 01:40 PM (IST)

    इस मौके विद्यार्थियों को बताया गया कि आरबीआइ की वेबसाइट के प्रति सचेत रहें। ओटीपी किसी से भी सांझा न करें। इंटरनेट मीडिया पर अपनी जानकारियां डालने से भी परहेज करें। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 112 शक्ति एप और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 181 1091 के बारे में जागरूक किया गया।

    Hero Image
    जालंधर के आकाश इंस्टीट्यूट में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। बदलते दौर में जहां इंटरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, वहीं साइबर अपराध भी फल फूल रहा है। ऐसे में जिला सांझ केंद्र और महिला हेल्प डेस्क ने आकाश इंस्टीट्यूट में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया। इस दौरान ब्रांच मैनेजर विवेक कुमार और सहायक ब्रांच मैनेजर प्रशांत ने टीम का स्वागत किया। इसमें सभी को बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक हों और हेल्पलाइन 1930 का प्रयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआइ की वेबसाइट के प्रति सचेत रहें

    इस मौके विद्यार्थियों को बताया गया कि आरबीआइ की वेबसाइट के प्रति सचेत रहें। ओटीपी किसी से भी सांझा न करें। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर अपनी जानकारियां डालने से भी परहेज करें। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 112, शक्ति एप और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 181, 1091 के बारे में जागरूक किया गया।

    सभी को पीपी सांझ एप के बारे में भी बताते हुए आनलाइन सेवाएं लने के लिए अप्लाई करने के बारे में बताया गया। जहां से पोसपोर्ट वेरिफिकेशन, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट, करेक्टर सर्टिफिकेट, किराएदार की जांच-पड़ताल कराना, पोसपोर्ट, मोबाइल सहित जरूरी दस्तावेजों के गुम हो जाने, छेड़खानी, महिलाओं, वृद्धों, बच्चों के विरुद्ध अपराध, घरेलू हिंसा, ट्रेफिक नियमों के बारे में जागरुक किया गया।

    जागृति के अभाव में निरंतर बढ़ रहा अपराध

    इंस्पेक्टर गुरदीप लाल, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर सुरिंदर कौर, वरिष्ठ कांस्टेबल प्रवीन कौर ने कहा कि जागृति के अभाव की वजह से अपराध निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए सुविधाओं व अधिकारों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से ही यह प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि जागरूकता के साथ इस तरह के अपराधों और अपराधियों पर नकेल डाली जा सके। सभी सतर्क रहें और सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही लें। उन्हें संबंधित विभागों में बने काउंटरों की लंबी कतारों में लगने की भी जरूरत नहीं।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर के भोगपुर में बेअदबी इजलास कल, राज्य भर से जुटेंगे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी, ग्रंथी और सेवादार