Baba Sodal Mela 2022: जालंधर का प्रसिद्ध सोडल मेला 9 सितंबर से, तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु होंगे नतमस्तक, देखें शेड्यूल
Baba Sodal Mela 2022 जालंधर के प्रसिद्ध सोडल मेले का आगाज 9 सितंबर को होने जा रहा है। इस संबंध में एक बैठक की गई जिसमें विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने मिलकर मेले की रूपरेखा तैयार की।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Baba Sodal Mela 2022: शहर का प्रसिद्ध सोडल मेला इस बार 9 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। श्री सिद्ध बाबा मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी ने मेले के संबंध में शेड्यूल जारी कर दिया है। कमेटी अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें उन्होंने मेले की रूपरेखा तैयार की। इस बार तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे।
शेड्यूल पर डालें नजर
- 8 सितंबर तड़के 5 बजे श्री सिद्ध बाबा सोडल जी की प्रतिमा को पंचामृत स्नान करवाया जाएगा।
- सुबह 10 बजे हवन यज्ञ होगा व शाम 4 बजे नारियल फोड़कर मेले का आगाज किया जाएगा।
- इसी दिन शाम 5 बजे झंडे की रस्म होगी।
- रात 9 बजे मां भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा।
मेले में 200 वालंटियर होंगे तैनात
इस दौरान पंडित अनिल शर्मा प्रतिमा को पंचामृत स्नान करने की सेवा करेंगे। यशपाल ठाकुर ने कहा कि कमेटी की तरफ से मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से अटूट लंगर का दौर चलेगा। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी के अलावा मेले का व्यवस्थित रूप से संचालन करने के लिए 200 वालंटियर तैनात किए जाएंगे। इसी तरह जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और सेहत विभाग के साथ तालमेल स्थापित कर मेले में व्यापक स्तर पर व्यवस्था बनाने का आह्वान भी किया जाएगा।
कमेटी अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक करते हुए सदस्य।
बैठक में मौजूद रहे ये सदस्य
इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन चमन लाल शर्मा, महासचिव रवि मरवाहा, कैशियर महेंद्र प्रभाकर, ओमप्रकाश सप्पल, अश्विनी शारदा, सुरेंदर लब्बी, जयपाल ठाकुर, श्री राम जग्गी, केवल कृष्ण चोपड़ा, संजीव कुमार, नरेश सहगल, विकास सौंधी, किशन लाल अरोड़ा, प्रवेश शर्मा, रमेश शर्मा, रघुवीर सिंह, सुरेश ठाकुर, अशोक महाजन, विजय सैनी, पवन मैंनी सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।