पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाक से ड्रोन से आई असलहा की खेप बरामद; 22 विदेशी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व हेरोइन बरामद

तरनतारन में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई असलहा की बड़ी खेप को काउंटर इंटेलिजेंस और बीएफएफ ने रात को बरामद किया है। डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने मंगलवार को ही अलर्ट किया था।