दिल्ली में बदला हुलिया, और धमाके की थी साजिश; जालंधर में ग्रेनेड फेंकने वाला सईदुल ने उगला सच, अब तक क्या-क्या हुआ?
जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी सईदुल अमीन के तार विदेश में बैठे गैंगस्टर कुलदीप संधू से जुड़े हैं। कुलदीप ने ह ...और पढ़ें

सुक्रांत, जालंधर। जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने के मुख्य आरोपित सईदुल को विदेश में बैठे हरियाणा के कुलदीप संधू ने पैसे दिलवाए थे। कुलदीप हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी की अनाज मंडी, खरवान का रहने वाला है।
गिरफ्तार सईदुल ने पूछताछ में बताया कि कुलदीप ने विदेश से अपने साथी हरियाणा के जिला करनाल के गांव कालरा घगड़ा निवासी मुनीष उर्फ काका उर्फ राणा को अभिजोत से संपर्क कर उसे पहुंचाने के लिए कहा था। इसके बाद अभिजोत ने उसके अकाउंट में पैसे डलवाए थे।
पुलिस ने कुलदीप और मुनीष कुमार को भी इस केस में नामजद कर लिया है। मुनीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जगह रवाना की गई हैं। कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एलओसी जारी करवाने जा रही है। दोनों आरोपित जीशान अख्तर के साथ इंस्टाग्राम पर संपर्क में थे और उसके कहने पर फंडिंग करते थे।
अब तक इस मामले में पांच लोगों पर मामला दर्ज हो चुका है, जिनमें से तीन लोग हैरी, सतीश और सईदुल गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सईदुल के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम (यूएपीए) लगाने के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की धाराएं भी जोड़ दी हैं।
पंजाब में और धमाके करवाने की थी साजिश
उधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित सईदुल ने दिल्ली में बैठ कर अपना हुलिया बदला था। उसने बाल कटवा कर फिर से कोई वारदात करनी थी। सईदुल ने पुलिस रिमांड में माना कि पाकिस्तानी एजेंसी आइएसआइ ने शहजाद भट्टी और जीशान की मदद से पंजाब में और भी धमाके करवाने थे।
यही नहीं, दिल्ली में सईदुल ने जिन दो लोगों ने संपर्क किया था, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क कर रही है। सईदुल को उत्तर प्रदेश से दिल्ली पहुंचने में इन्हीं दो लोगों ने मदद की थी।
सईदुल के रहने, खाने-पीने और फंडिंग का सारा प्रबंध विदेश में बैठे गैंग्सटर जीशान व आइएसआइ एजेंट शहजाद भट्टी ने किया था। बताया जा रहा है कि सीमा पार से आए हथियार लेने वाले भी दिल्ली में सईदुल से मिले थे।
सईदुल की मां से पूछताछ करेगी पुलिस
सईदुल अमीन की मां अमीना को पुलिस ने पूछताछ के लिए जालंधर बुलाया है। सोमवार को जालंधर पहुंचने पर अमीना के मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल बंद करा दिया गया होगा। सईदुल अमीना का दत्तक पुत्र है।
घर पर सईदुल की मां अमीना ही रहती हैं। तीन साल पहले उसके पिता सईद अनवर का निधन हो चुका है। सईदुल दिल्ली के शादीपुर में वेल्डिंग का काम करता था। जालंधर में भाजपा नेता के घर ग्रेनेड से हमला करने के दौरान सईदुल सीसीटीवी में कैद हो गया था।
शनिवार को अमीना को सईदुल की गिरफ्तारी की जानकारी मिली थी। बेटे की हरकतों से पूरी तरह से अंजान बुजुर्ग मां ही नहीं बल्कि परिवार के अन्य सदस्य और मोहल्ले के लोग भी हैरान हैं। रविवार देर रात उसे जालंधर आने की सूचना दी गई।
'मेरा नंबर न लगे तो अदनान को फोन कर लेना'
आतंकी सईदुल अमीन को अपने गिरफ्तारी की चिंता सताने लगी थी। शायद इसलिए उसने 11 अप्रैल को अमरोहा से दिल्ली जाने से पहले मां को अदनान का नंबर एक पर्ची पर लिखकर दिया था।
कहा था कि यदि मेरा नंबर न लगे तो अदनान को फोन कर लेना। अदनान भी अमरोहा का रहने वाला है। वह भी शादीपुर में सईदुल के साथ वेल्डिंग का काम करता है। सईदुल की गिरफ्तारी के बाद से वह लापता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।