Jalandhar Crime: गर्भवती चिल्लाती रही... बदमाशों का नहीं पसीजा दिल, युवक को एक के बाद एक कई वार कर उतारा मौत के घाट
Jalandhar Crime जालंधर में दिन दहाड़े युवाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बस्ती शेख के मोहल्ला चायआम में रविवार देर रात जब बदमाश अंकित को घेर कर मारने लगे तो उसकी गर्भवती पत्नी मनीषा अपने पति के आगे आकर खड़ी हो गई थी। वह लगातार पति को बचाने की गुहार लगा रही थी चिल्ला रही थी। मगर बदमाशों का दिल नहीं पसीजा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Crime News: बस्ती शेख के मोहल्ला चायआम में रविवार देर रात जब बदमाश अंकित को घेर कर मारने लगे तो उसकी गर्भवती पत्नी मनीषा अपने पति के आगे आकर खड़ी हो गई थी। वह बदमाशों से अंकित को न मारने की गुहार लगाती रही, लेकिन वे लगातार अंकित पर वार करते रहे।
पीठ, पेट और सिर पर किए वार
उन्होंने अंकित की पीठ, पेट और सिर पर लगातार वार किए, जिससे वो खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर गया। यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। अंकित के बेसुध होने के बाद मनीषा ने अपने पिता को फोन किया।
पति को कर दिया मृत घोषित
उसके पिता ने आकर एक ऑटो को रोका और अंकित को साथ लेकर पहले ऑर्थोनोवा अस्पताल गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया और वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अंकित के भाई विशाल उर्फ मनी जंबा के बयानों पर दलजीत उर्फ सोनू, मोनू, दलजीत के पिता, तरुण, अजय कुमार उर्फ बाबा, अमित कुमार, करण मल्ली निवासी बस्ती शेख चायआम मोहल्ला और करण मल्ली की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपितों के स्वजनों को राउंडअप किया गया है ताकि आरोपितों को गिरफ्तार किया जा सके। एडीसीपी आदित्य ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपित अपने घरों से फरार हो गए हैं।
उधर, सुबह से ही अंकित के स्वजन उसका पोस्टमॉर्टम न करवाने को लेकर अड़े हुए थे, लेकिन बाद में किसी तरह पुलिस ने परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाया।
हालांकि इस बीच स्वजन बार-बार पुलिस के सामने एक ही मांग रख रहे थे कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे अंकित का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को अंतिम संस्कार के लिए मनाया।
पांच डाक्टरों ने किया अंकित के शव का पोस्टमॉर्टम
सिविल अस्पताल में पांच डाक्टरों के बोर्ड ने अंकित का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमॉर्टम करने वाले डाक्टरों का कहना है कि अंकित के गले पर एक, सिर पर चार और पीठ व पेट पर दस जख्म थे और सभी जख्म गहरे थे। अंकित की मौत ज्यादा खून बह जाने से हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।