अमृतसर सिविल लाइंस से हेरोइन बेचने वाले छह गिरफ्तार, होंडा सिटी में कर रहे थे नशा तस्करी
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वह हेरोइन सिविल लाइन रंजीत एवेन्यू और कुछ अन्य इलाकों में बेचते थे। पुलिस पता लगाने में जुटी है इन आरोपितों के खिलाफ शहर के किन- किन थानों में एफआइआर दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। सिविल लाइन क्षेत्र में हेरोइन तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने छह तस्करों को मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन के करीब गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से होंडा सिटी कार और पचास ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
आरोपितों की पहचान सुल्तानविंड रोड स्थित गुरु रामदास नगर निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जोतू, शरीफपुरा स्थित गुरुद्वारा साध संगत के पास रहने वाला मंदीप सिंह उर्फ मोनू, कोट बाबा दीप सिंह निवासी हरदीप सिंह, मजीठा रोड स्थित आरा कालोनी निवासी सन्नी, रविंदर सिंह और नौशहरा गांव निवासी लवदीप सिंह उर्फ दीप के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वह हेरोइन सिविल लाइन, रंजीत एवेन्यू और कुछ अन्य इलाकों में बेचते थे। पुलिस पता लगाने में जुटी है इन आरोपितों के खिलाफ शहर के किन- किन थानों में एफआइआर दर्ज हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सभी आरोपित रेलवे स्टेशन के पास किसी को हेरोइन की खेप सप्लाई करने पहुंच रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने होंडा सिटी कार को आते देख रुकने का इशारा किया गया। कार रुकते ही जब तलाशी ली गई तो अंदर से 50 ग्राम हेरोइन, 38 हजार रुपये ड्रग मनी, हेरोइन तोलने वाला एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया।
इसी तरह कंबो थाने की पुलिस ने भी हेरोइन तस्करी के आरोप में दो लोगों को बुधवार सुबह काबू किया है। सब इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुमटाला स्थित मालावाली गांव निवासी हरपाल सिंह और छेहरटा स्थित बाबा दीप सिंह कालोनी निवासी अमनप्रीत सिंह हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहे हैं। नाकाबंदी कर पुलिस ने दोनों को धर लिया और उनके कब्जे से पचास ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।