Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोराया के पास रेलवे की पावर लाइन फेल, जालंधर सिटी स्टेशन पर लेट पहुंची कई ट्रेनें

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 05:37 PM (IST)

    आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) को गोराया में रोककर विद्युत संचालन प्रणाली को दुरस्त किया जा रहा है। इस कारण जालंधर स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है।

    गोराया के पास रेलवे की पावर लाइन फेल, जालंधर सिटी स्टेशन पर लेट पहुंची कई ट्रेनें

    जालंधर, जेएनएन। निकटवर्ती कस्बे गोराया में कटियार से अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15707) में तकनीकि खराबी आने के कारण जालंधर रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। जालंधर स्टेशन पर 10 बजे के बाद कोई भी ट्रेन नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पावर लाइन फेल हो गई। रेलवे कर्मी इसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। समस्या के कारण अब तक अंबाला अमृतसर पैसेंजर ट्रेन (64551) और अमृतसर-अंबाला (गाड़ी संख्या-64552) ईएमयू को रद किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के पास गांव चहेड़ू के पास विद्युत तार टूट गई है। फिलहाल, ट्रेनें सिंगल लाइन पर चल रही हैं।

    पावर लाइन टूटने से कई ट्रेनें हुईं लेट

    गोराया के पास पावर लाइन टूटने की वजह से लुधियाना से अमृतसर आने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेनों का कनेक्शन कट गया था। इस कारण रेलवे ने अलर्ट जारी कर ट्रेनों को अपने पिछले स्टेशनों पर ही रोक दिया था। इसी वजह से सुबह 7:50 पर पहुंचने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस जालंधर कैंट स्टेशन पर 10:54 पर पहुंची। उसे जालंधर से इंजन (पावर) भेज कर चलाया गया। शान-ए-पंजाब करीब 1 घंटा 5 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस करीब 3 घंटे, चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 2:30 घंटे देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

     

     

     

     

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें