Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, पंजाब के इस जिले के सभी स्कूल 27 जनवरी को रहेंगे बंद; मान सरकार ने जारी किया आदेश

    गणतंत्र दिवस के मौके पर जालंधर के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने ऐलान किया है कि 27 जनवरी को जालंधर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों को कार्यक्रम की तैयारियों के चलते राहत दी गई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पंजाबियों से रंगला पंजाब के सपने को साकार करने के लिए सरकार का साथ देने की अपील की।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 26 Jan 2025 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    जालंधर के सभी स्कूलों में छुट्टी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति की भावना वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों के लिए बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने बच्चों को राहत देते हुए कहा कि 27 जनवरी को जालंधर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

    कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चे कार्यक्रम के लिए पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहे थे। वे हर दिन रिहर्सल कर रहे थे। इसी को देखते हुए 27 जनवरी (सोमवार) को जालंधर के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और उनकी कालाओं की खूब तारीफ की।

    पंजाबियों को सरकार का साथ देने का न्योता

    कैबिनेट मंत्री ने पंजाबियों को रंगला पंजाब के सपने को साकार करने के लिए पंजाब को एक प्रगतिशील और अग्रणी राज्य में तब्दील करने के लिए सरकार का साथ देने की अपील की। अपने संबोधन के दौरान अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के विकास पर जोर दिया।

    उन्होंने एसएएस नगर हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने और शहीद भगत सिंह एवं डॉ. बीआर आंबेडकर की तस्वीरें सरकारी दफ्तरों में लगाने सहित ऐतिहासिक पहलकदमियों के बारे में बताया।

    उन्होंने कहा कि मान सरकार, जिसने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ लेने के बाद अपना काम शुरू किया, शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

    फौजी, शहीदों के परिवारों की भलाई के लिए पंजाब सरकार दृढ़ संकल्प

    अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार फौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि को दोगुना कर 1 करोड़ रुपये कर दिया है और इसी तरह की वित्तीय सहायता पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को भी दी गई है, जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

    अरोड़ा ने बेरोजगारी के साथ निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार द्वारा 50,000 सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है और 2.70 लाख से अधिक युवाओं को प्राईवेट सैक्टर में रोज़गार हासिल करने में मदद की गई है।

    यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मारे हथौड़े, जलाया संविधान; अमृतसर के हॉलगेट पर गरमाया माहौल