Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मारे हथौड़े, जलाया संविधान; अमृतसर के हॉलगेट पर गरमाया माहौल

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 06:25 PM (IST)

    अमृतसर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर एक युवक ने हथौड़े से हमला कर दिया और संविधान की किताब में आग लगा दी। इस घटना के बाद एससी समाज में काफी रोष है। प्रदर्शनकारियों ने हॉलगेट गेट के बाहर चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पंजाब में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर हथौड़े से हमला।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। आज दोपहर बाद थाना कोतवाली से डेढ़ सौ कदम दूरी पर स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर एक युवक ने हथौड़े मारे और वहां बनी संविधान की किताब के नजदीक आग लगा दी। इस घटना को जब आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। पुलिस को भी सूचित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला जब बढ़ा तो एससी समाज के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने धरना लगा दिया। इस घटना के बाद एससी समाज में काफी रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही एआईजी जेएस वालिया, एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

    पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी

    उन्होंने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही शहर में फैली तो एससी समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। लोगों ने हालगेट गेट के बाहर चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

    प्रदर्शनकारियो की मांग है कि इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए। हॉलगेट के बाहर प्रदर्शन स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर गूंजा किसानों का मुद्दा, CM मान बोले- अफसोस है अन्नदाताओं को धरना देना पड़ रहा

    हॉलगेट पर माहौल गर्माया

    हॉलगेट चौक पर माहौल उस समय गरमा गया, जब सड़क बंद करने के दौरान एक बाइक सवार युवक प्रदर्शनकारियों के साथ उलझ गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी और युवक के बीच बहस बाजी शुरू हो गई।

    इस दौरान प्रदर्शनकारी युवक की मारपीट करने लगे, जिसमें बीच-बचाव करने के लिए एआईजी जगजीत सिंह वालिया व अन्य अधिकारियों को आना पड़ा। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

    परेशान हुए लोग

    हॉलगेट पर प्रदर्शन करने के दौरान जब चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए गए तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान जहां वाहन चालक परेशान हुए, वहीं रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें हॉलगेट से ही रेलवे स्टेशन तक पैदल सफर तय करना पड़ा। जाम लगने से चारों तरफ आवाजाही ठप हो गई। लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था। 

    यह भी पढ़ें- Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर दिखी पंजाब की विरासत, 3 साल बाद निकली झांकी; बाबा शेख फरीद को थी समर्पित