Agnipath Protest: जालंधर में दिल्ली नेशनल हाईवे ब्लाक करने वाले प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू
Agnipath Protest केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। वहीं जालंधर में भी इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर युवकों ने अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।

जागरण संवाददाता, जालंधर/अमृतसर। Agnipath Protests: देशभर में केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चिंगारी अब पंजाब तक पहुंच गई है। जालंधर में इस योजना के विरोध में बड़ी संख्या में नौजवानों ने अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस मौके पर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। दोपहर बाद 4 बजे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। हालांकि उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी गिरफ्तारी के डर से मौके से भाग गए। इसके बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है।
जाम लगने से यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लुधियाना प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर दिया है। कई ट्रेने प्रभावित हुई है। अमृतसर से चलने वाली सहरसा गरीब रथ (12204), आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) और सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650) ट्रेनें रद कर दी गई है।
जालंधर में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट
महानगर के व्यस्त पीएपी चौक के पास इकट्ठे हुए युवकों ने दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। हालांकि पुलिस मौके पर मुस्तैद है। लिंक रोड पर भी युवाओं का धरना जारी रहा, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं लुधियाना रेलवे स्टेशन पर हुए हंगामे के बाद पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट कर दिया गया है। जालंधर में रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।
अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कल्याण और आरपीएफ के कंपनी कमांडेंट जीएस आहलूवालिया ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महेश लेकर रेलवे ने अमृतसर से चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेकर खोला था जालंधर का खालसा स्कूल, पूर्व विदेश व रक्षा मंत्री स्वर्ण सिंह समेत दिए कई ओलिंपियन
नेशनल हाईवे पर युवाओं के धरना प्रदर्शन के कारण लगे जाम में फंसे यात्री पैदल गंतव्य की ओर जाते हुए।
फैसला वापस लेने की मांग पर अड़े
युवाओं का कहना है कि केंद्र के नए फरमान से सेना का अपमान हुआ है। 4 साल सेना में रहो और उसके बाद पेंशन भी न मिले यह बिल्कुल गलत है। हम केंद्र से इस फैसले को जल्द वापस लेने की मांग करते हैं। युवाओं के इस प्रदर्शन के चलते भारी जाम लग गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि इससे पहले पठानकोट में युवाओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक इस योजना के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्होंने नारेबाजी भी की थी।
क्यों हो रहा अग्निपथ योजना का विरोध
बता दें कि, 'अग्निपथ' योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। सेना में शामिल होने वाले युवाओं की पहचान 'अग्निवीर' के नाम से होगी। अग्निवीरों की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होगी। वहीं युवाओं का कहना है कि हम इतनी मेहनत कर रहे हैं ऐसे में हमें चार साल की नौकरी नहीं चाहिए। देशभर में युवा प्रदर्शन कर इस योजना को तुरंत वास लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए कहीं-कहीं अलर्ट भी जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।