'लॉरेंस बिश्नोई जी...', गैंगस्टर को ये क्या बोल गए AAP सरकार के मंत्री? इस पाकिस्तानी डॉन को भी दी इज्जत
पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को जी कहकर संबोधित करने पर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी आलोचना की है। यह मामला मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangester Lawrence Bishnoi) व पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी को ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार में बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत विवाद में फंस गए हैं।
‘बिश्नोई जी’ व ‘भट्टी जी’ कहते हुए उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो सात अप्रैल की रात को पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक के बाद आठ अप्रैल का है लेकिन यह वायरल अब हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
हुआ यह कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी एक रील शेयर की जिसमें वह कह रहा है कि धमाके की आवाज सुनाई दी या नहीं। यदि नहीं सुनाई दी तो एक सप्ताह में फिर सुनाई दे दी जाएगी।
इसी रील में भट्टी ने मंत्री मोहिंदर भगत के वीडियो का क्लिप भी अटैच किया है जिसमें वह उसे ‘भट्टी जी’ (व ‘बिश्नोई जी’) कह रहे हैं। शहजाद भट्टी इस रील में कह रहा है-‘देक्खो साड्डी किन्नी चढ़ाई ऐ, पंजाब सरकार दे मंत्री वी ‘जी’ कहके बुलांदे हन्न।’
शहजाद भट्टी की इस पोस्ट के बाद मोहिंदर भगत का आठ अप्रैल का वीडियो चर्चा में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद मोहिंदर भगत भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सात अप्रैल की रात को लगभग एक बजे कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद अगली सुबह मंत्री मोहिंदर भगत मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे थे और उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था-‘गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जी व पाकिस्तान के डान शहजाद भट्टी जी ने हमले की साजिश रची है। वह पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं।’
बीजेपी नेता तरुण चुग ने बोला हमला
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का कहना है कि आप सरकार के मंत्री पंजाब का माहौल खराब करने वालों को सम्मान देते हैं। पंजाब सरकार के मंत्रियों को सुबह 11 बजे पता चल गया कि ग्रेनेड हमले के पीछे बिश्नोई व शहजाद भट्टी का हाथ है जबकि डीजीपी पंजाब ने भी सायं पांच बजे वही बात दोहराई।
उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसके मंत्री के पास कौन-सा सोर्स था जिससे उन्हें सुबह ही पता चल गया कि मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले का साजिशकर्ता कौन है? इस घटना से साफ है कि इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी जिसे पहले मंत्री व फिर डीजीपी ने पढ़ा।
'जिनके समय लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू हो गए...'
पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का कहना है कि ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब सरकार के मंत्री संवेदना जताने आए थे परंतु उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी कि इसमें ‘बिश्नोई जी व भट्टी जी’ का हाथ है। गैंग्सटरों व देश विरोधी ताकतों को ‘जी’ कहकर सम्मान देने वाली सरकार की मैच्योरिटी व सतर्कता का इससे पता चल जाता है।
मनोरंजन कालिया ने कहा कि जिस सरकार के समय लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों का जेल में इंटरव्यू हो जाता है, वह उसके नाम के साथ ‘जी’ ही लगाएंगे। पंजाब में 17 ग्रेनेड धमाके हो गए हैं और सरकार को किसी हमले की सूचना नहीं मिली। इस हमले में किसका हाथ है, सबसे पहले मंत्री को पता चल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।