Move to Jagran APP

महंगे पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर पर जालंधर में फूटा गुस्सा, AAP ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

जालंधर में आप की जिला इकाई ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस के समक्ष केंद्र का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी की जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि बढ़ रही मंहगाई में घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 12:29 PM (IST)Updated: Fri, 05 Mar 2021 12:29 PM (IST)
महंगे पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर पर जालंधर में फूटा गुस्सा, AAP ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
जालंधर में आप नेताओं ने डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। देश में बढ़ रही पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस (एलपीजी) की बढ़ती कीमतों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) की जिला जालंधर इकाई ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस के समक्ष केंद्र का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी की जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसीपल प्रेम कुमार ने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों की बेहताशा बढ़ रही कीमतों से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बढ़ रही मंहगाई में आम आदमी को अपना घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

loksabha election banner

उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए, ताकि लोगों को मंहगाई से राहत मिल सके। उन्होने कहा कि अगर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों को नियंत्रण में नही किया गया तो आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन और तेज करेगी।

जालंधर में शुक्रवार को केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता। 

यह भी पढ़ें - फतेहगढ़ साहिब में फिल्मी स्टाइल में ATM को गाड़ी से लगाया टोचन, 19 लाख की नकदी ले उड़े चोर

पंजाब की कैप्टन सरकार पर बरसते हुए राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में किये गए वादों पर कैप्टन सरकार खरी नहीं उतरी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने युवाओं को फोन देने, घर घर नौकरी और पंजाब से नशे की प्रवृति को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन पंजाब सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है। उन्होने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर केजरीवाल की दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब में भी मुफ़्त पानी, सस्ती बिजली, शानदार स्कूल, आलीशान मोहल्ला क्लीनिक आदि बनाए जाएंगे।

जालंधर में डीसी घनश्याम थोरी को ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

यह भी पढ़ें - Punjab Assembly Budget Session: सदन में विपक्ष में ही भिड़ंत, शिअद और आप के विधायकों में नोकझाेंक

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रेम कुमार प्रधान जिला जालंधर देहाती, राजविन्दर कौर शहरी प्रधान के अलावा रमणीक रंधावा, मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी, सोशल मीडिया इंचार्ज संजीव भगत, इवेंट इंचार्ज प्रदीप दुग्गल, वरिष्ठ नेता डॉ शिव दयाल माली, आप पंजाब के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ संजीव शर्मा, मैडम मनविंदर पावला, मैडम सीमा, सुभाष शर्मा जिला सचिव, डा राजेश बब्बर , हरदवारी लाल, अजय ठाकुर, तेज पाल सिंह, बलवंत भाटिया, अमृतपाल सिंह, रमन कुमार, बलवीर सिंह, शुभम सचदेवा, विकास ग्रोवर, राजेश दत्ता, नरेश शर्मा, विनोद कुमार,  कमल कटानियां, यादविंदर, लखवीर सिंह लक्खा, सुभाष प्रभाकर , मुखत्यार सिंह , अनिल हांडा, संतोख भगत ऑफिस इंचार्ज समेत अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.