जालंधर में दर्दनाक हादसा, महिला और एक शख्स ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान; रेलवे लाइन के पास खड़ी मिली बाइक
फिल्लौर में एक दुखद घटना में एक पति और पत्नी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना फिल्लौर से जालंधर जाने वाली रेलवे लाइन के पास हुई। पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल मिली है और मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

संवाद सहयोगी, फिल्लौर। फिल्लौर से जालंधर की तरफ जाने वाली रेलवे लाइनों के नजदीक एक महिला और व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे आकर जान दे दी।
जानकारी मुताबिक रेलवे पुलिस चौंकी के इंचार्ज थानेदार प्रेम नाथ ने बताया कि दोनों ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे रेलवे लाइन के पास बाइक खड़ी कर अमृतसर जाने वाली ट्रेन के आगे खुदकुशी कर ली।
हालांकि, अब तक इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है कि उन दोनों ने यह कदम क्यों उठाया है। महिला की उम्र 45 और व्यक्ति करीब 52 वर्ष है।
रेलवे लाइन के नजदीक जो मोटरसाइकिल मिला है, उस पर पीबी-91-5624 नंबर लिखा हुआ है, जिसकी आरसी के ऊपर नरिंदर सिंह वासी प्रताप नगर, लुधियाना का नाम है। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: छात्रा ने जिसके लिए हथेली पर आइ मिस यू...लिखकर दी जान, उसी पर मुकदमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।