Move to Jagran APP

Farmer Protest: 'रेल रोको आंदोलन' से थमे ट्रेनों के पहिए, 227 गाड़ियां हुईं रद; कई रूट बदले

Farmer Protest केंद्र सरकार के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जालंधर कैंट स्टेशन से जारी रहा। जिस वजह से अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित रही। जिस वजह से रेलवे ने 227 रेल गाड़ियों को रद कर दिया है। इनमें से जालंधर मार्ग से गुजरने वाली लगभग 100 रेल गाड़ियां शामिल थी। जम्मू रूट पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ा।

By Ankit SharmaEdited By: Prince SharmaPublished: Sat, 30 Sep 2023 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 06:30 AM (IST)
Farmer Protest: 'रेल रोको आंदोलन' से थमे ट्रेनों के पहिए, 227 गाड़ियां हुईं रद; कई रूट बदले
किसान आंदोलन से धीमी पड़ी रेलों की रफ्तार : किसानों के आंदोलन से रेलें बुरी तरह प्रभावित, 227 ट्रेनें हुईं रद; कई रूट बदले

जागरण संवाददाता, जालंधर (Rail Roko Andolan)। किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जालंधर कैंट स्टेशन से जारी रहा। जिस वजह से अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित रही। जिस वजह से रेलवे ने 227 रेल गाड़ियों को रद कर दिया है।

loksabha election banner

इनमें से जालंधर मार्ग से गुजरने वाली लगभग 100 रेल गाड़ियां शामिल थी। इनमें शताब्दी एक्सप्रेस मगर इसके दूसरी तरफ जम्मू रूट पर किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन न होने के कारण इस रूट से 16 रेल गाड़ियों को डायवर्ट करके चलाया।

इनमें रेल गाड़ियों को फिल्लौर जंक्शन से नकोदर, जालंधर सिटी, सुच्ची पिंड से जम्मूरूट पर चलाया। नकोदर की सिंगल रेल लाइन होने के कारण इस रूट से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को 15 किलोमीटर प्रति आवर की स्पीड से ही चलाया गया। क्योंकि सिंगल लाइन होने के कारण अधिक ट्रेनों और उनकी रफ्तार होना घातक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- PGI Chandigarh को‍ मिला भारत अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार, लंदन में क्‍लैरिवेट संस्‍थान ने किया सम्‍मानित

ट्रेनों के बदले रूट

इसके चलते ही रेलवे की तरफ से अहतियात रखते हुए इस रूट से रेल गाड़ियों को निकाल कर रफ्तार कम किया गया। इस रूट से गुजरने वाली रेल गाड़ियों में टाटानगर जम्मूतवी 18102, पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22429, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12445, पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12413, झेहलम एक्सप्रेस 11077, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12919, स्वराज एक्सप्रेस 12471 आदि शामिल हैं।

जबकि रद रहने वाली रेल गाड़ियों में अमृतसर शताब्दी 12013-14, जनशताब्दी वंदे भारत एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237, जलियांवाला एक्सप्रेस 18103, हिसार अमृतसर एक्सप्रेस14653, अमृतसर एक्सप्रेस 14631, होशियारपुर एक्सप्रेस 14011, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12459 शामिल हैं।

केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक दिया टाइम

किसान संघर्ष मोर्चा के जिला प्रधान गुरमेल सिंह रेड़वा की अध्यक्षता में किसान रेल रोको प्रदर्शन में किसान बैठे। जिन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 30 सितंबर शाम चार बजे तक का समय दिया गया है। अगर निर्धारित समय में उनकी मांगें नहीं मानी तो पंजाब के सभी 19 संगठन मिलकर संघर्ष के रास्ते पर उतरेंगे।

कैशियर गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर गौर कर घोषणा करें। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत और पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसान मजदूरों को कोई भी सहायता केंद्र सरकार की तरफ से नहीं दी गई।

उनकी मांग है कि मनरेगा मजूदरों के लिए 200 दिन पक्का रोजगार दिया जाए, केंद्र सरकार की तरफ से काश्त की गई सभी फसलों की कम से कम समर्थन मूल्य तय करे।

यह भी पढ़ें- Rail Roko Andolan: 'रेल रोको आंदोलन' के चलते स्टेशनों पर पसरा रहा सन्नाटा, अपनी मांगों को लेकर डटे किसान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.