Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुंध के चलते 29 फरवरी तक 22 ट्रेनें अलग-अलग दिन रहेंगी रद, बढ़ेंगी हजारों यात्रियों की मुश्किलें Jalandhar News

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 06:27 PM (IST)

    रेलवे ने एक फरवरी से 29 फरवरी तक 22 ट्रेनों को रद कर दिया है। ट्रेनें रद करने का कारण धुंध बताया जा रहा है।

    धुंध के चलते 29 फरवरी तक 22 ट्रेनें अलग-अलग दिन रहेंगी रद, बढ़ेंगी हजारों यात्रियों की मुश्किलें Jalandhar News

    जालंधर, जेएनएन। रेलवे ने एक फरवरी से 29 फरवरी तक 22 ट्रेनों को रद कर दिया है। ट्रेनें रद करने का कारण धुंध बताया जा रहा है। इस वजह से जम्मू आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस 14606 को 2, 9, 16, 23 फरवरी, हावड़ा-जम्मूतवी 14605 को 3, 10, 17, 24 फरवरी, अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस 14616 को 1, 18, 15, 22, 29 फरवरी, लाल कुआं एक्सप्रेस-अमृतसर 14615 को 1, 18, 15, 22, 29 फरवरी, जनसाधारण एक्सप्रेस 22424 को 2, 9, 16, 13 फरवरी, जनसाधारन एक्सप्रेस 22423 को 3, 10, 17, 24 फरवरी, शहीद एक्सप्रेस 14674 को 2, 4, 6, 7, 9, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28 फरवरी, शहीद एक्सप्रेस 14673 को 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 फरवरी और एक मार्च तक रद रहेगी।

    जनसेवा 14618 को एक से 29 फरवरी, जनसाधारण एक्सप्रेस 14617 को तीन फरवरी से लेकर दो मार्च तक, अजमेर एक्सप्रेस 19611 को 1, 6, 8, 13, 15, 20, 27, 29 फरवरी तक, अजमेर एक्सप्रेस 19614 को 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 फरवरी और एक मार्च तक रद रहेगी।

    इसके अलावा श्री गंगा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14713 को 5, 12, 19, 26 फरवरी, जम्मूतवी श्री गंगा नगर एक्सप्रेस 14714 को 6, 13, 20, 27 फरवरी, सियालदा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13151 को एक फरवरी से 29 फरवरी तक, जम्मूतवी-सियालद एक्सप्रेस 13152 को तीन फरवरी से लेकर दो मार्च तक, हावड़ा अमृतसर 13005 को 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 फरवरी तक, अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल 13006 को 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 फरवरी और दो मार्च तक रद कर दिया गया है।

    इसी तरह जननायक दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस 15211 को 5, 12, 19 और 26 फरवरी, अमृतसर दरभंगा जननायक 15212 को 7, 14, 21, 28 फरवरी, फिरोजपुर सतलुज यमना एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 फरवरी, सतलुज यमना 13308 को 8, 15, 22, 29 फरवरी तक रद किया है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें