Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: सीआईए की टीम ने मारी रेड तो गैंगस्टर राणा ने चला दी गोली, सीनियर कांस्टेबल की मौत

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 02:38 PM (IST)

    Hoshiarpur Crime होशियारपुर के मुकेरियां के गांव मंसूरपुर में सीआईए की टीम रेड करने पहुंची। इसी दौरान गैंगस्टर राणा ने टीम पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में गोली लगने से एक सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। हालांकि गैंगस्टर पकड़ा गया या नहीं इसी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    सीआईए की टीम ने मारी रेड तो गैंगस्टर राणा ने चला दी गोली, सीनियर कांस्टेबल की मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, होशियारपुर। जिले के मुकेरियां के गांव मंसूरपुर में सीआईए की टीम रेड मारने गई। इस दौरान गैंगस्टर ने टीम पर गोलीबारी कर दी। घटना के दौरान गोली लगने से एक सीनियर कांस्टेबल की मौत हो गई।

    गैंगस्टर राणा ने मारी कांस्टेबल को गोली

    जानकारी देते हुए डीएसपी मुकेरियां विपिन कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ को अवैध असलहे की सूचना मिली थी, जिसके लिए मुकेरियां के गांव मंसूरपुर में रेड मारी। जिस दौरान राणा नामक गैंगस्टर ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए मुकेरियां के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के घर गूंजी किलकारी, मां ने बेटे को दिया जन्म; पहली तस्वीर आई सामने

    गांव मंसूरपुर में भारी पुलिस बल तैनात

    इलाज दौरान सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह ने दम तोड दिया। वहीं, मुकेरियां के गांव मंसूरपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। गैंगस्टर अभी तक पकड़ा गया कि नहीं इसके बारे में अधिकारी कुछ बता नहीं रहे।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का हुआ आगाज, प्रत्याशी को लेकर SAD का मंथन अभी भी जारी, इन दावेदारों पर उलझा पेंच