Move to Jagran APP

Punjab News: 'शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर रहा पंजाब', 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बोले कैबिनेट मंत्री जिम्पा

पंजाब के होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री ने 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के अंतिम दिन की मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। पंजाब सरकार बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है इसी के तहत स्कूल ऑफ इमीनेंस खोले गए हैं। जिम्‍पा ने कहा कि आज बच्चे नई-नई तकनीक लेकर आगे आ रहे हैं। सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दे रही है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 04 Feb 2024 02:23 PM (IST)Updated: Sun, 04 Feb 2024 02:23 PM (IST)
31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जिम्पा

जागरण संवाददाता, होशियारपुर। रयात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में चल रही 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आज संपन्न हो गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जबकि विधायक डॉक्टर रवजोत, मेयर सुरिंदर कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर के. एस. बाठ हुए शामिल। 

loksabha election banner

साथ ही प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ मंदाकानी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुरिंदरजीत कौर, रयात एंड बाहरा के कैम्पस डायरेक्टर चंद्र मोहन विशेष तिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि आज का युग साइंस का युग है।

स्‍कूल ऑफ इमीनेंस खोले गए

पंजाब सरकार बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है, इसी के तहत स्कूल ऑफ इमीनेंस खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आज बच्चे नई-नई तकनीक लेकर आगे आ रहे हैं। बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट इसका सबूत है कि उन्हें साइंस में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि साइंस में लगातार तरक्की हो रही है और बच्चों का इंटरेस्ट भी साइंस की तरफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे साइंस के आधार पर बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल लेकर सामने आ रहे हैं।

शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य की तरफ विशेष ध्‍यान दे रही सरकार

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था में जहां भी इस क्षेत्र में कोई कमी है सरकार उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में विकास की धारा लगातार बह रही है। अगर इस संबंध में किसी के पास कोई सुझाव है तो उनके ध्यान में ला सकता है। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत को लगातार जारी रखें।

यह भी पढ़ें: Hoshiarpur Car Accident: ट्रक की टक्कर से कार में लगी थी भयानक आग, पंजाबी गाने पर झूम रहे पांच दोस्त जिंदा जले

23 जिलों के बच्‍चों ने लिया भाग

इस मौके पर पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर के. एस.बाठ ने कहा कि इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 23 जिलों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसमें 131 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें से सर्वोत्तम निकल गए 16 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की कोई पोजीशन नहीं आई उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनकी मेहनत भी आगे जाकर रंग लाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को मेहनत का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए उन्होंने बताया कि इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 400 के करीब बच्चों तथा उनके गाइड अध्यापकों ने भाग लिया।

साइंस के प्रति बच्‍चों की लगन देखकर हुई प्रसन्नता- डिप्टी कमिश्नर

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने कहा कि बच्चों की साइंस के प्रति लगन को देखते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। समय एक बार फिर लौट रहा है। आज भारत में तरक्की की बहुत संभावनाएं हैं। बच्चे देश को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। छोटे-छोटे साइंटिस्टों ने जो प्रोजेक्ट पेश किए हैं वह इसका उदाहरण है। इस मौके पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुरेंद्र कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह तथा धीरज विशिष्ट, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, जिला कोऑर्डिनेटर अशोक कालिया जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोया सिद्दीकी, डॉक्टर ज्योत्सना, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, राजेंद्र मेड़ी,डॉ गौरव पराशर, गुरप्रीत बेदी विजय धीर अंकुर शर्मा राजीव शर्मा,हरिंदर जसवाल, डॉ कुलदीप बालिया, कुलदीप राणा, जगजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

ये प्रोजेक्‍ट किए गए पेश

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के परिणाम इस प्रकार रहे सीनियर वर्ग गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोला साहिब जिला तरनतारन के विद्यार्थियों संदीप कौर और हरप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रोजेक्ट इकोसिस्टम लविंग बायोचार, डी. ए. वी ग्लोबल स्कूल पटियाला के विद्यार्थियों अक्षिता भट्ट और प्रांजल वर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट वाटर हिसिन्थ ए डिलाइटफूल डेविल, कमला नेहरू पब्लिक स्कूल चक हाकीम जिला कपूरथला के विद्यार्थियों वंशिका सोनी और समीरा शर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट स्टडी द इफेक्ट ऑफ व्हीकल जेनरेटेड डस्ट ऑन द ग्रोथ ऑफ रोडसाइड वेजिटेशन, गवर्नमेंट गर्ल स्मार्ट स्कूल राहो शहीद भगत सिंह नगर के विद्यार्थियों जैस्मिन और हरप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट सेविंग लाइफ ओंन रोड्स बाय यूजिंग बेसट मटेरियल रिफ्लेक्टर चुने गए। 

यह भी पढ़ें: Hoshiarpur: दिल्‍ली पुलिस के कॉन्‍स्‍टेबल ही निकले किडनैपर, अपहरण कर ऐंठे थे लाखों रुपये; गिरफ्तारी हुई तो सामने आया सच

साथ ही गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुराली के विद्यार्थियों सिमरन और पायल द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट हेल्थ इज इन अवर हैंड, गवर्नमेंट स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंगल वाला जिला मोगा के विद्यार्थियों दविंदर सिंह और मनिंदर सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट एसेसमेंट आफ कंजप्शन पेटर्न ऑफ मिलेट्स एंड देयर प्रैक्टिकल एप्लीकेशन इन डिस्टिक मोगा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंग जिला पटियाला के विद्यार्थियों प्रभजोत कौर और रमनप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट जर्नी ऑफ पार्थेनियम तथा मालवा स्कूल गीदड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब के विद्यार्थी अनमोलप्रीत कौर तथा रिपनजोत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट पैडी स्टबल टू पेंट राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.