Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hoshiarpur Car Accident: ट्रक की टक्कर से कार में लगी थी भयानक आग, पंजाबी गाने पर झूम रहे पांच दोस्त जिंदा जले

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:01 PM (IST)

    जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर दसूहा के गांव उच्ची बस्सी के पास शुक्रवार रात को ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में धमाके के बाद आग लग गई और उसमें सवार पांच दोस्त जिंदा जल गए। हादसे में मरने वाले सभी युवक जालंधर के रहने वाले थे। उनकी कार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ रही थी।

    Hero Image
    पंजाबी गाने पर झूम रहे पांच दोस्त जिंदा जले

    जागरण संवाददाता, होशियारपुर। जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर दसूहा के गांव उच्ची बस्सी के पास शुक्रवार रात को ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में धमाके के बाद आग लग गई और उसमें सवार पांच दोस्त जिंदा जल गए। हादसे में मरने वाले सभी युवक जालंधर के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट से जालंधर जा रहे थे

    वे पठानकोट से दसूहा होते हुए जालंधर जा रहे थे। हादसे से कुछ देर पहले एक युवक ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील अपडोल की थी, जिसमें सभी दोस्त एक पंजाबी गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में स्पीडोमीटर में दिख रहा है कि कार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ रही थी। उधर, कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर घटनास्थल से करीब आधा किमी दूर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया। 

    ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था

    इससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे ट्रक से बाहर निकाला। मरने वालों की पहचान भार्गव कैंप, जालंधर के रहने वाले ऋषभ मिन्हास, इंद्रजीत कौंडल, राजू व अभि और घासमंडी, जालंधर के अंकित कुमार रूप में हुई है। ट्रक चालक की पहचान करनाल, हरियाणा के रहने वाले सुशील कुमार के रूप में हुई है। वह जालंधर में उपचाराधीन है।